"वजाइनल मेश" की पीड़ित महिलाएं आज न्यू साउथ वेल्स सेनेट में अपने अनुभव साझा कर रही हैं.
वजाइनल मेश इंप्लांट के कारण भयंकर दर्द से गुजर रही महिलाएं आज सेनेट में अपने दर्द को बयान करेंगी. वे बताएंगी कि कैसे इंप्लांट के बाद उनकी जिंदगी दर्दनाक और दूभर हो गई.
न्यू साउथ वेल्स की रहने वालीं गाई थॉम्पसन उन एक दर्जन महिलाओं में से हैं जो आज न्यू साउथ वेल्स की संसद में अपना दर्द बयान कर रही हैं. ऐसी करीब 800 महिलाएं हैं जो जॉनसन ऐंड जॉनसन के खिलाफ दायर एक मुकदमे का हिस्सा हैं. इन महिलाओं का आरोप है कि कैसे वजाइनल मेश इंप्लांट्स ने इन महिलाओं की जिंदगी को दर्दनाक बना दिया है.
थॉमसन ने नौ साल पहले इंप्लांट कराया था. वह कहती हैं कि इंप्लांट करान के तीन साल बाद ही मैंने ऑस्ट्रेलिया थेराप्यूटिक गुड्स ऐंड ऐडमिनिस्ट्रेशन को बता दिया था कि कितना बड़ा संकट खड़ा होने वाला है.
सेनेट इस मामले की जांच कर रही है. विक्टोरिया की सेनेटर डेरिन हिंच ने इस मेश को ऑस्ट्रेलियन इतिहास के सबसे बड़े मेडिकल स्कैंडल्स में से एक बताया है.
Share
