इस व्यक्ति को 18 महीने की कैद हुई है. जब सजा सुनाई गई तो वह सुबकने लगा. लेकिन वह पहले ही अपनी सजा का काफी हिस्सा जेल में बिता चुका है, इसलिए 13 दिन में बाहर आ जाएगा.
सजा की शर्तों के तहत उसे एक साल जेल में बिताने के बाद छह महीने अच्छे व्यवहार की शर्त पर रिहा किया जा सकता है. चूंकि उसका एक साल होने वाला है, इसलिए उसे बस 13 दिन और जेल में रहना होगा.
विक्टोरिया की अदालत ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया. इस व्यक्ति ने अपना गुनाह कबूल किया था. इसे अधिकतम 5 साल तक की सजा हो सकती थी. पिछले साल सितंबर में उसने मेलबर्न की एक मस्जिद में 14 साल की बच्ची से शादी की थी.
Share
