विक्टोरिया प्रांत के स्कूलों में लड़कियां अब पैंट्स भी पहन सकेंगी. सरकार नियमों में ऐसे बदलाव ला रही है जिनके बाद लड़कियों को स्कर्ट्स या ड्रेस पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकेगा.
राज्य के शिक्षा मंत्री जेम्स मेरिलिनो ने कहा यूनिफॉर्म को लेकर बनाए गए नियमों में जो बदलाव किए जा रहे हैं, वे समझदारी भरे हैं. मेरिलिनो ने 3AW को बताया, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर स्कूल शॉर्ट्स और पैंट्स का विकल्प भी खुला रखे."
इससे पहले द एज अखबार से शिक्षा मंत्री कह चुके हैं कि इन नियमों को लागू करने के लिए या तो स्कूलों को नोटिस भेजे जाएंगे या फिर स्कूलों के लिए दिशा-निर्देशों में बदलाव किए जाएंगे. लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ये बदलाव निजी स्कूलों पर भी लागू होंगे या नहीं.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बाद विक्टोरिया दूसरा राज्य बन गया है जहां लड़कियों को स्कर्ट की जगह पैंट्स पहनने का विकल्प मिलेगा. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की स्कूली लड़कियों ने अपने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की थी और तब ये बदलाव हो पाए हैं.
