Watch: Air hostess caught pouring leftover wine back

How would you react if you are told that drink you are getting in the flight is leftover of some other passenger?

Emirates

Source: EPA/BARBARA WALTON

सोचिए, फ्लाइट में आपको जो शराब दी जाती है, वो किसी के गलास से छोड़ी हुई हो, तो आपको कैसा लगेगा?

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक एयरहोस्टेस को बची हुई वाइन बोतल में वापस डालते देखा जा सकता है. यूट्यूब पर यह वीडियो वायरलहोग द्वारा पोस्ट किया गया है और उन्होंने इविजनी कायुमोव को इस वीडियो का क्रेडिट दिया है. यह रहा वीडियो:

बताया जाता है कि यह वीडियो अप्रैल 2017 का है जब दुबई से बार्सिलोना जा रही एमिरेट्स एयरलाइंस की एक फ्लाइट में इसे रिकॉर्ड किया गया था.

रूस के रहने वाले कायुमोव ने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और लिखा था, "मैंने यह वीडियो गलती से रिकॉर्ड कर लिया. और तब तो मेरा ध्यान भी नहीं गया था कि क्या हो रहा है. क्या एमिरेट्स में ऐसा आम होता है?"

ऐसी खबर है कि एमिरेट्स घटना की जांच कर रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस एयरहोस्टेस का बचाव भी कर रहे हैं. जैसे कि एक शख्स ने रेडिट पर लिखा है कि मैं खुद एक स्टीवर्ड हूं और अक्सर बची हुई ड्रिंक्स को एक बोतल में जमा कर लिया जाता है और फिर लैंडिंग के बाद उसे फेंक दिया जाता है, शायद यहां भी वही हो रहा है.

लेकिन एयरलाइंस की तरफ से बयान जारी कर कहा है कि जांच की जा रही है. ब्रिटिश अखबार एक्सप्रेस को एमिरेट्स के प्रवक्ता ने बताया, "इस वीडियो में जो हो रहा है, वह हमारे क्वॉलिटी स्टैंडर्ड्स से कतई मेल नहीं खाता. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं."

Follow us on Facebook


Share

2 min read

Published

Updated

By Vivek Asri




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand