ऑटो वाले बाबू जैसे ही एसबीएस के हिंदी स्टूडियो में घुसे, एक अलग सा अनुभव हुआ. देसी बिहारी अंदाज में लाल-पीला गमछा पहने किसी अंग्रेज को देखना अलग तो है ही, ऊपर से चार्ल्स थॉमसन की एकदम देसी राम-राम और सलामन कहने की अदा भी जुदा है.
चॉर्ल्स थॉमसन बुधवार को एसबीएस हिंदी के कार्यक्रम में शामिल हुए. उनसे बहुत मजेदार बातें हुईं. आप भी देखिए और खूब ठहाके लगाइए.