When East met West over a cup of tea

"Life isn’t about getting and having, its about giving and being. Indeed behind the High Tea there was a lofty ideal OF HELPING LESSER FORTUNATE SISTERS WHO MIGHT BE THE VICTIMS OF DOMESTIC VIOLENCE", says Rachna Bhatia, one of the organisers.

high tea with an indian twist

High Tea with an Indian twist. Source: Vivek Asri/SBS

कार्लिंगफर्ड के कम्यूनिटी सेंटर में अनोखा समा बंधा था. बहुत सारी महिलाएं थीं. बहुत सारी. ज्यादातर भारतीय लेकिन विदेशी भी बहुत थीं. जमा हुई थीं चाय पीने के लिए. साथ में थे खांटी देसी भारतीय खाने. लेकिन अंदाजा था विदेशी.
रचना भाटिया, मानसी खन्ना भाटिया, दीप्ति बावेजा और गीतिका भार्गव ने यह अनोखा आयोजन किया था.
High Tea
Source: Vivek Asri/SBS
और मकसद था भारतीय संस्कृति को विदेशी  रंग-ढंग में मिलाकर एक संगम बनाना. जैसा कि रचना भाटिया ने बताया, "विदेशों में हाई टी खाने के बाद या कुछ पहले पी जाने वाली चाय को कहते हैं लेकिन यह कॉन्सेप्ट हमारे यहां बहुत पुराना है जिसे अल्पाहार कहा जाता है. तो हमने सोचा कि इन दोनों को मिलाकर कुछ नया किया जाए."
High Tea
Source: Vivek Asri/SBS
और नतीजे में निकली एक खूबसूरत शाम जहां खाना-पीना, गाना-बजाना, हंसान-हंसाना तो था ही, साथ ही एक मकसद था उन महिलाओं की मदद करना जो घरेलू हिंसा की शिकार हैं. इस आयोजन के दौरान ऑक्शन के जरिए लीजा हरमन फाउंडेशन के लिए पैसे जमा किये गए. लीजा हरमन फाउंडेशन घरेलू हिंसा से पीड़िता महिलाओं के लिए काम करती है.
high tea
Source: Vivek Asri/SBS

Share
1 min read

Published

By Vivek Asri

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand