ब्लैकटाउन अस्पताल में नर्स पर चाकुओं से हमला

Source: Gaurav Vaishnava
ब्लैकटाउन अस्पताल में एक मरीज़ ने महिला नर्स पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक मामला सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे का है, महिला नर्स अपने स्टाफरूम में थी. तभी ये शख्स वहां पहुंच गया और नर्स ने उसे वापस उसके बेड में जाने की सलाह दी तो उस शख्स ने नर्स पर पास रखे कटलरी चाकू से हमला कर दिया. एसबीएस हिन्दी के सूत्रों के मुताबिक ये महिला नर्स भारतीय मूल की है. हालांकि उनकी हालत ख़तरे से बाहर है लेकिन एनएस डब्लू नर्स और मिडवाइव्स एसोसिएशन की असिस्टेंट जनरल सेकेट्री जूडिथ केडा ने एसबीएस को बताया कि अचानक हुए इस हमले से महिला नर्स सदमे में है. सुनिए पूरी बातचीत.
Share


