भारत के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई ने बुधवार देर रात देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के थोड़ी देर पहले श्री पी चिदंबरम ने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की।
उन्होंने कहा, ''मैं कानून से भागा नहीं हूं. मैं न्याय के लिए लड़ रहा था. मैं अपना सिर ऊंचा करके रहूँगा। जीवन और आज़ादी में बेहिचक आज़ादी चुनूंगा और आज़ादी के लिए लड़ना पड़ता है। INX मामले में मेरे खिलाफ आरोप नहीं है। शुक्रवार तक एजेंसियों को रुकना चाहिए।''
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री चिदंबरम को रात भर सीबीआई हेड-क्वार्टर में ही रखा गया।
NDTV के अनुसार श्री चिदंबरम को आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। जहाँ सीबीआई कोर्ट से 7 दिन की रिमांड की मांग कर सकती है।
नई दिल्ली स्थित आर्थिक और राजनीतिक मामलो के विश्लेषक हर्षवर्धन त्रिपाठी ने एसबीएस हिंदी को बताया कि, “ये गिरफ़्तारी भारतीय कॉर्पोरेट सेक्टर में कानून के राज्य की सही मायने में स्थापना करेगी।”
दूसरी तरफ पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का विरोध करने अब उनके बेटे कार्ति चिदंबरम नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगे।
कार्ति ने पत्रकारों से कहा, “मेरे पिता को निशाना नहीं बनाया जा रहा है बल्कि कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है, मैं जंतर-मंतर पर जाकर प्रोटेस्ट करूँगा।”
हर्षवर्धन का कहना है कि, “इसी हाईकोर्ट ने उन्हें २२ बार अग्रिम जमानत दी अब वो ही हाईकोर्ट उनको जमानत नहीं दे रही तो इसमें राजनैतिक विरोधी को निशाना बनाने की बात सही नहीं ठहरती।”
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter




