Channa Mereya star Payal had said no to the offer

Payal Rajpood

Payal Rajpood Source: Supplied

Payal Rajpoot is excited for her Punjabi film Channa Mereya. Though her first reaction to the offer was, no. The film is a remake of superhit Marathi film Sairat and Payal has lot to say. Take a listen.


पायल राजपूत ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. 'आखिर बहू भी तो बेटी ही है' धारावाहिक में उनका किरदार सिया खूब चर्चित हुआ. और फिर उनके पास आया पंजाबी फिल्म 'चन्ना मेरेया' का ऑफर. लेकिन ऑफर सुनकर पायल ने कहा, कि वह नहीं कर पाएंगी.

पायल बताती हैं, "यह फिल्म सैराट का रीमेक है. और सैराट तो बहुत बड़ी फिल्म थी. बहुत हिट. तो मुझे लगा कि मैं नहीं कर पाऊंगी.
Punjabi Film Channa Mereya
Source: Supplied
मैंने डायरेक्टर से कहा कि नहीं हो पाएगा. पर उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे विश्वास दिया."

लिहाजा पायल ने फिल्म की और फिर उन्हें खूब मजा आया. वह बताती हैं कि आधी फिल्म गंगानगर में शूट हुई है और बाकी आधी पहाड़ों पर. और फिल्म में पंजाबी कैसे बोली? पायल बताती हैं, "वैसे तो मेरे घर में पंजाबी बोली जाती है और मेरी मातृभाषा भी है लेकिन मुझे थोड़ी प्रैक्टिस करनी पड़ी."
Channa Mereya
Source: Supplied
लेकिन पायल का मानना है कि किरदार अहम होता है, भाषा नहीं. वह कहती हैं, "मैंने एक तमिल फिल्म भी की थी. तब भी मुझे भाषा नहीं आती थी. लेकिन ऐक्टिंग के लिए किरदार ज्यादा अहम होता है."


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand