ऑस्ट्रेलिया में जीएसटी यानी गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स 1 जुलाई 2000 को लागू हुआ था. यानी भारत से ठीक 17 साल पहले. लेकिन इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को भी राजनीतिक उथल पुथल के उसी दौर से गुजरना पड़ा था, जो सब भारत में हुआ. क्योंकि भारत में जीएसटी को पहली बार 80 के दशक में ही प्रस्तावित कर दिया गया था लेकिन होते होते 2017 आ गया.
तो ऑस्ट्रेलिया से भारत क्या सीख सकता है? मोनाश यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र पढ़ाने वाले डॉ. विनोद मिश्रा कहते हैं कि सबसे बड़ा सबक तो यह है कि जीएसटी के कारण उहापोह और उथल पुथल की यह स्थिति कुछ समय तक बनी रहेगी. वह कहते हैं, "ऑस्ट्रेलिया में साल 2000 में जीएसटी लागू हुआ और उसके बाद भी एक चुनाव इस बात पर लड़ा गया कि जीएसटी हटाया जाना चाहिए. लेकिन अब इसे हटाने की बात कोई नहीं करता बल्कि बढ़ाए जाने की बात होती है. तो भारत में भी ऐसा ही होगा."



