Hindi: The Uluru Statement from the Heart

Uluru Statement

Source: Jimmy Widders Hunt

मई 2017 में आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट आइलैंडर समुदाय के प्रतिनिधि उलुरू के पास फर्स्ट नेशन्स नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल कन्वेन्शन के लिए एक साथ एकत्र हुए और ऑस्ट्रेलियाई लोगों को दिल से उलुरू व्यक्तव्य सौंपा. यह वक्तव्य ऑस्ट्रेलिया के संविधान में प्रतिष्ठापित फर्स्ट नेशंस समुदाय की आवाज़ को ऑस्ट्रेलियाई संसद में मुखर करने का प्रस्ताव करता है, और समझौते बनाने और सत्य-स्थापना की प्रक्रिया बताता है. यह फर्स्ट नेशंस समुदायों के साथ ऑस्ट्रेलिया भर से 13 विचारशील क्षेत्रीय संवादों का समापन था. इस वक्तव्य का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट नेशंस लोगों और ऑस्ट्रेलिया देश के मध्य सत्य, न्याय और आत्मनिर्णय के आधार पर एक रिश्ता स्थापित करना है| संगीत फ्रैंक यामा के द्वारा. चित्र जिमी विडर्स हंट के द्वारा.


हम, दक्षिणी आकाश के नीचे सभी स्थानों से आकर साल 2017 के राष्ट्रीय संवैधानिक सम्मेलन में एकत्र हुए थे. हृदय से ये अभिव्यक्त करते हैं.

हमारी आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट आइलैंडर जनजातियां ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप और उसके आस पास के द्वीपों के पहले संप्रभु राष्ट्र थे. और इस जगह पर हमारा अपने कानून और रीति-रिवाज़ों के मुताबिक अधिकार था.

यह हमारे पूर्वजों ने इसकी उत्पत्ति से चली आ रही हमारी संस्कृति के मुताबिक किया था. ये अति प्राचीन काल से चले आ रहे सामान्य कानून और 60,000 साल पुराने विज्ञान के अनुसार था.

यह संप्रभुता एक आध्यात्मिक धारणा है: यह भूमि या प्रकृति माता और उन आदिवासी (Aboriginal) एवं टोरेस स्ट्रेट आइलैंड के लोगों के बीच पैतृक संबंध है, जो कि उससे पैदा हुए थे. उससे जुड़े रहे हैं और जिन्हें एक दिन हमारे पूर्वजों के साथ एकजुट होने के लिए वापस चले जाना है.

यह संबंध-सूत्र मिट्टी के स्वामित्व का आधार है या बेहतर शब्दों में संप्रभुता का. इसे कभी भी त्यागा या समाप्त नहीं किया गया है और यह क्राउन की संप्रभुता के साथ सह-अस्तित्व में है।

यह किसी और रूप में हो भी कैसे सकता है कि उन लोगों के पास यह भूमि साठ सहस्राब्दियों से थी और यह पवित्र कड़ी मात्र पिछले दो सौ वर्षों में विश्व-इतिहास से ग़ायब हो गई?

हमारा मानना है कि पर्याप्त संवैधानिक परिवर्तन और संरचनात्मक सुधार के साथ यह प्राचीन संप्रभुता ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीयता की पूर्ण अभिव्यक्ति के रूप में प्रकाशमान हो सकती है।

आनुपातिक रूप से, इस ग्रह पर कारावासों में रखे गए लोगों में हमारी संख्या सबसे अधिक है। हम स्वभावत: अपराधी लोग नहीं हैं। हमारे बच्चों को अभूतपूर्व संख्या में उनके परिवारों से अलग कर दिया गया है।

यह इसलिए नहीं है कि हमें उनसे कोई प्रेम नहीं है। और हमारे असंख्य युवा कारावासों में मुरझा रहे हैं। जबकि वे हमारे भविष्य की आशा होने चाहिए.

हमारे संकट के ये पहलू स्पष्ट रूप बताते हैं कि हमारी समस्या संरचनात्मक तौर पर कितनी जटिल है।

यह हमारी शक्तिहीनता की पीड़ा है।

अपने लोगों को समर्थ बनाने और हमारे अपने देश में एक उचित स्थान प्राप्त करने के लिए हम संवैधानिक सुधार चाहते हैं।

जब हमारा अपने भाग्य पर अधिकार होगा तो हमारे बच्चे फले-फूलेंगे। वे दो तरह की दुनिया में विचरण कर पाएंगे और उनकी संस्कृति उनके देश के लिए उपहार होगी।

हम फ़र्स्ट नेशन्स की आवाज़ की स्थापना और उसे संविधान में प्रतिष्ठापित किए जाने की माँग करते हैं।

मैकराटा हमारे एजेंडे का चरम बिंदु है: संघर्ष के बाद एक साथ आना । 

यह ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ निष्पक्ष और सत्यतापूर्ण संबंध और हमारे बच्चों के लिए न्याय तथा स्वभाग्य-निर्णय पर आधारित बेहतर भविष्य के लिए हमारी आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करता है।

हम सरकारों और फ़र्स्ट नेशन्स के बीच समझौते की प्रक्रिया की निगरानी के लिए और अपने इतिहास के बारे में सच्चाई बताने के लिए मैकराटा आयोग चाहते हैं।  

1967 में हमारी गणना हुई थी, 2017 में हम चाहते हैं कि हमें सुना जाना चाहिए। हम बेस कैंप छोड़ रहे हैं और इस पूरे विशाल देश की अपनी लम्बी यात्रा आरम्भ कर रहे हैं। बेहतर भविष्य के लिए ऑस्ट्रेलियाई लोगों के इस आंदोलन में अपने साथ चलने के लिए हम आपको आमंत्रित करते हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए, कृपया अधिकृत ह्रदय से उलुरु वक्तव्य वेबसाइट http://www.ulurustatement.org पर जाएँ, या इंडिजेनस लॉ सेंटर, यू.एन.एस.डब्लू को ईमेल करें ilc@unsw.edu.au पर.

इस पॉडकास्ट संग्रह में 20 से अधिक एबोरिजिनल भाषाएं, जिनमें नॉर्दर्न टेरिटरी और नॉर्दर्न वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के समुदायोन की भाषाएं भी शामिल हैं, उपलब्ध हैं. जैसे, जैसे और फर्स्ट नेशंस भाषाएं अनुवादित होती जाएंगी, यह संग्रह भी बढ़ता जायेगा.

इस संग्रह में ऑस्ट्रेलिया के 60 से अधिक सांस्कृतिक और भाषाई रूप से विविध समुदाय भी सम्मिलित हैं.


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
Hindi: The Uluru Statement from the Heart | SBS Hindi