इंसानियत का मज़हब चलाने वाले नीरज नहीं रहे

Source: Wikipedia/ CC BY-SA 3.0
गुरुवार शाम दिल्ली के एम्स में 7 बजकर 35 मिनट पर हिंदी का एक सूरज अस्त हो गया. नाम है गोपाल दास सक्सेना.. यानी सबके अज़ीज नीरज. सामाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आगरा में शुरूआती उपचार के बाद नीरज जी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नाम चीन हस्तियों ने उनके निधन पर शोक ज़ाहिर करते हुए इस हिंदी और समाज की अपूरणीय क्षति बताया है. आइये शोक की इस घड़ी में आपको रूबरू कराते हैं गोपाल दास नीरज जी के व्यक्तित्व से.
Share



