कारे बदरा, पानी तो बरसाओ

Source: Gaurav Vaishnava
ऑस्ट्रेलिया के कई सूबे सूखे की चपेट में हैं. कई इलाकों में किसानों की फसले तबाह हो चुकी हैं तो कई जगह हालात इस हद तक जा बिगड़े हैं कि किसानों को जानवरों के चारे के लिए भी दूसरे राज्यों की ओर देखना पड़ रहा है. हालांकि सरकार ने किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है लेकिन आस्ट्रेलिया में रहने वाले विभिन्न समुदायों के लोग सूखे के इन हालातों पर चिंतित हैं. और इन दिनों देश के अलग अलग इलाकों में बारिश के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी है. सुनिए इसी पर ये रिपोर्ट
Share


