क्या योजना बनाने में है युवाओं की भागीदारी?

Source: AAP
आज सवाल ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले युवा नागरिकों से क्या आप देश में मौजूदा सरकारी पॉलिसीज़ के बारे में सोचते हैं. हेल्थ सिस्टम के बारे में आपके क्या विचार हैं , मौजूदा शैक्षिक व्यावस्था पर आप क्या सोचते हैं, जेंडर इक्वेलिटी यानी लैंगिक समानता, सोशियल इक्वैलिटी यानी सामाजिक समानता को लेकर आपके ज़ेहन में क्या आता है. जी हां ये सवाल काफी अहम हैं और इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के कुछ युवाओं से पूछे जा रहे हैं. दरअस्ल यूनाइटेड नेशन में ऑस्ट्रेलिया के युवा प्रतिनिधि, एमोस वॉशिगटन पिछले 6 महीने से ऑस्ट्रेलिया भर में घूम कर युवा नागरिकों से ये सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने अब तक करीब 150 लोगों के साथ बातचीत की है. वो पूछ रहे हैं कि अगर युवाओं को अपनी बात कहने का मौका मिले तो उनका ऑस्ट्रेलिया कैसा दिखेगा.
Share