मिलिए ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया मेडल विजेता कांति जीना से

La medaglia dell'Order of Australia. Source: AAP Image/ Paul Miller
कहते हैं किसी भी समाज की तरक्की उसके लोगों के योगदान पर निर्भर करती है. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय और हिंदी समुदाय की तरक्की में भी कुछ ऐसे लोगों की कहानियां शामिल हैं, जिन्होंने न केवल हिंदी समुदाय बल्कि ऑस्ट्रेलिया की बहुसांस्कृतिक छवि को संवारने में अपना अहम योगदान दिया है. इन्ही में एक हैं कांति जीना, जिन्हें पिछले दिनों ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान से नवाज़ा गया है. सुनिए ऑस्ट्रेलिया में कांति जीना के सामाजिक सफर की कहानी उन्हीं की ज़ुबानी.
Share