Australia's home Affairs warns MATES visa applicants of scam targeting

visa.PNG

Registered migration agent Amit Narwal. Credit: Amit Narwal

Australia has concluded the round of 2025-26 visa applications under the Mobility Arrangement for Talented Early Professionals (MATES) Scheme, a new initiative aimed at addressing critical skills shortages. However, the Department of Home Affairs has issued a warning about scams and fraudulent activities targeting applicants. Registered migration agent Amit Narwal explains the correct application process for this newly launched visa stream and highlights key red flags applicants should watch for.


Disclaimer: This information is intended as a general guide and is accurate as of the date of publication. Migration laws and policies may change over time. For advice tailored to your situation, please consult a qualified migration or legal professional.

Find our podcasts here at SBS Hindi Podcast Collection. You can also tune in to SBS Hindi at 5 pm on SBS South Asian on digital radio, on channel 305 on your television, via the SBS Audio app or stream from our website.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्रालय यानी डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स ने मेथ्स वीजा आवेदकों को धोखाधड़ी यानी स्काम से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। नमस्कार, आप जुड़े हुए हैं भव्या पांडे के साथ और आज हम मेथ्स वीजा के बारे में बातचीत करेंगे। दरअसल जब इस वीजा की बात करें तो धोखेबाज लोग आवेदकों से संपर्क कर वीजा प्रक्रिया में मदद या जल्दी वीजा मिलने का दावा करते हैं और फोन, ईमेल, टेक्स्ट या मैसेजिंग एप्स के माध्यम से फर्जी अधिकारी बनकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूलने की कोशिश कर सकते हैं। डिपार्टमेंट ने अपनी एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से कहा है कि असली होम अफेयर्स कर्मचारी कभी भी सरकारी वीजा फीस के अलावा अतिरिक्त पैसे की मांग नहीं करेंगे। आइए आपको बताते हैं ये वीजा दरासल है क्या? मेथ्स वीजा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच स्थापित माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप अरेंजमेंट यानी एमएमपीए के तहत एक पायलट कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य भारत के युवा और शुरुआती करियर पेशेवरों को ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय कार्य अनुभव यानी वर्क एक्सपीरियंस और पेशेवर कौशल यानी प्रोफेशनल स्किल्स विकसित करने का अवसर देना है। तो आज हमारे साथ जुड़े हैं रजिस्टर्ड माइग्रेशन एजेंट अमित नरवाल जो कि हमें इस वीजा से संबंधित और जानकारी देंगे। तो अमित जी सबसे पहले आपका एसबीएस हिंदी पर बहुत बहुत स्वागत है।

थैंक यू फॉर हैविंग मी।

अमित जी। आखिर यह मेथ्स वीजा है क्या?

देखिए यह जो मेथ्स वीजा है, इसकी फुल फॉर्म है मोबिलिटी अरेंजमेंट फॉर टैलेंटेड अर्ली प्रोफेशनल स्कीम। यह एक टेंपरेरी वर्क वीजा है जो कि सबक्लास फोर जीरो थ्री के अंडर इंटरनेशनल रिलेशंस स्ट्रीम के अंडर आते और इसमें सिर्फ एलिजिबल इंडियन ग्रेजुएट या अर्ली करियर प्रोफेशनल्स को ऑस्ट्रेलिया में दो साल तक रहने और काम करने का मौका मिलता है।

जी, तो अमित जी। हाल ही में होम अफेयर्स द्वारा मेथ्स वीजा को लेकर एक एडवाइजरी यानी सलाह जारी की गई है। तो क्या आप हमें इस वीजा को लॉज करने के सही प्रोसेस यानी प्रक्रिया के बारे में थोड़ी जानकारी दे सकते हैं?

देखिए जब भी यह फाइनेंशियल ईयर पर जैसे ही जिस भी ईयर में यह अ-ओपन होगी, रजिस्ट्रेशन बैलट रजिस्ट्रेशन ओपन होगी। आप रजिस्ट्रेशन करें ऑनलाइन जाकर और यह होम अफेयर्स एडवाइजर एडवाइजरी जो वॉर्निंग इश्यू किया है, वह स्पेसिफिकली इसलिए की है कि बहुत सारे जो सो कॉल्ड फेक ए-एंजीसी हैं। वह इस वीजा का स्कैम कर रही है। इंडिया के अंदर भी। अम्म, सो लोग एप्लीकेंट्स को ईमेल, फेक ईमेल भेज रहे हैं, मैसेज सर्कुलेट कर रहे हैं कि ऑफिशियल

डिपार्टमेंट के ऑफिशियल्स बनकर पैसों की डिमांड की जा रही है, पासवर्ड मांगे जा रहे हैं या इनफैक्ट कई केसेस में तो यह भी सुनने को आया कि इस वीजा प्रोसेस की गारंटी दी जा रही है कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया तो आपको वीजा हंड्रेड परसेंट करवा देंगे। एक्स्ट्रा पैसे देकर तो एप्लीकेंट्स को यह याद रखना चाहिए कि यह जो ईमेल आएगी, अगर कोई रजिस्ट्रेशन में अगर आपका सिलेक्ट हो जाता है रैंडमली बैलट में तो आपको सिर्फ एक ऑफिशियल डोमेन वाली ईमेल पर ही ट्रस्ट करना है जो कि होम अफेयर्स डॉट गव डॉट ईयू से आती है और डिपार्टमेंट कभी भी एक्स्ट्रा पेमेंट नहीं मांगता किसी से। अम, एट द टाइम ऑफ़ इश्यूइंग इन्विटेशन और आप बेसिकली चेक कर सकते हैं ईमेल अकाउंट के थ्रू वीजा अप्लाई कर सकते हैं और देयर इज नो अदर चैनल टू प्रोसेस दिस वीजा।

जब हम अर्ली प्रोफेशनल्स कहते हैं तो जानना चाहूंगी कि कौन कौन से लोग इस श्रेणी यानी कैटेगरी में आते हैं।

देखिए जो वीजा है यह टारगेटिड फील्ड को

जो स्किल फूट ए जो उसको टैकल करने के लिए अनाउंस किया था डिपार्टमेंट ने जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी, माइनिंग, इंजीनियरिंग, आईसीटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी जैसे फील्ड्स आते हैं। सो जो भी इस साल रिलेटिड स्टडी की है, जिसने भी रिसेंटली फिनिश किया या कोई स्टार्टअप किया किसी ने इंडस्ट्रीज के अंदर तो उनके लिए एक काफी हाई चांसेस सेलेक्ट होने का।

डिपार्टमेंट द्वारा यह घोषित किया गया है कि हर साल इस वीजा कैटेगरी में तीन हज़ार स्थान ही होंगे। तो ऐसे में यह जो श्रेणी है वीजा की यह कितनी कंपटीटिव होगी?

देखिए यह कंपटीटिव तो है क्योंकि थ्री थाउजेंड जो प्लेसिस है वह इसका कोटा हर साल के लिए रखा गया है और यह इसमें पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होता है बैलिड के लिए। तो बेसिकली क्या है कि जो भी एलिजिबल हैं, लोग जिनकी एज ड्यू ब्रैकेट में फॉल करती है, जिनकी एजुकेशन अर्ली विदीन टू यर्स लास्ट टू यर्स के अंदर कंप्लीट हुई है और जो और भी कुछ रिक्वायरमेंट है। जैसे इंग्लिश की रिक्वायरमेंट है, जिनके स्कोर्स वगैरह हैं तो अप्लाई तो सभी कर सकते हैं। सो डेफिनेटली कंपटीटिव है यह काफी।

और इसमें कितने साल तक की उम्र के लोग अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें अठारह से तीस साल के बीच ही अप्लाई कर सकते हैं। जब बैलिड के रजिस्ट्रेशन ओपन होगी तो उस टाइम आपकी एज बिटवीन एट्टी एंड थर्टी होनी चाहिए।

अमित जी। इस वीजा के मिलने की पूरी प्रक्रिया के दौरान यानी किसी भी स्टेज पर क्या किसी ऑस्ट्रेलियाई एम्प्लॉयर यानी ऑस्ट्रेलियन नियोक्ता द्वारा स्पॉन्सरशिप की भी जरूरत क्या पड़ सकती है?

नहीं। इसमें एम्प्लॉयर स्पॉन्सरशिप की कोई रिक्वायरमेंट नहीं है। अब यह जो मेथ्स वीजा है, यह ओपन बेसिकली वर्क राइट वीजा है। दो साल तक के लिए मिलता है इसमें। किसी एम्प्लॉयर की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ बैलिड रजिस्ट्रेशन के थ्रू अप्लाई करिए। इनविटेशन के जब आपको मिल जाएगा तो वेल्थ सिस्टम के थ्रू रैंडमली सिलेक्ट होंगे। उसमें फिर आप वीजा अप्लाई करिए। सो देयर इज नो एम्प्लॉयर रिक्वायर्ड इन ऑस्ट्रेलिया तू स्पॉन्सर दिस वीजा।

जी,अच्छा पूछना चाहूंगी कि वैसे तो यह एक टेंपरेरी वीजा है, लेकिन क्या इस वीजा के मिलने के बाद यह किसी तरह से एप्लीकेंट्स को स्थायी निवासी यानी परमनेंट रेजिडेंस में बदल सकता है?

देखिए, यह जो मेथ्स वीजा है, यह कोई पीआर पाथवे तो नहीं है। यह एक टेंपरेरी वीजा है जो कि दो साल के लिए मिलता है। लेकिन अगर एप्लीकेंट ऑस्ट्रेलिया में रहकर कोई स्किल्ड

जॉब करता है किसी एम्प्लॉयर के पास तो बेसिकली फ्यूचर में पीआर पाथवे एक्सप्लोर किया जा सकता है या पॉइंट पॉइंट सिस्टम के बेस पर या फिर किसी एंप्लॉयड स्पॉन्सर्ड वीजा कैटेगरी में। तो अगर आप जॉब करते हैं अपने स्किल्ड ओकेपेशन में इस वीजा पर तो वह फर्दर एक्सप्लोर किया जा सकता है पीआर का पाथवे। बट यह लीडिंग नहीं है पीआर के लिए।

जी,तो अमित जी आपका आज एसपीएस हिंदी से जुड़ने के लिए और इस संदर्भ में हमें महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।

नो प्रॉब्लम। थैंक यू वेरी मच भव्या।

END OF TRANSCRIPT

Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand