16 जून को इंग्लैंड के मैनचेस्मेंटर होने वाले इस मैच के लिए टिकट चाहने वालों की तादाद लाखों में है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 वर्ल्ड कप का मुकाबला 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होना है. इस स्टेडियम में 25 हजार सीटें हैं. लेकिन आईसीसी का दावा है कि इस मैच की टिकट चाहने वालों की तादाद चार लाख को पार कर चुकी है.
भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के डाइरेक्टर स्टीव एलवर्दी ने लंदन में बताया कि भारत-पाक मैच की टिकटों की मांग ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच और यहां तक कि लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल मैच से भी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें:

जब कोहली के नन्हे फैन को मिला विराट तोहफ़ा
उन्होंने कहा, “उस मैच विशेष के लिए हमारे पास टिकटों की चार लाख अर्जियां आई हैं. यह एक अविश्वसनीय संख्या है. स्टेडियम में सिर्फ 25 हजार लोग बैठ सकते हैं. इसलिए ऐसे लोगों की बड़ी तादाद है जो निराश होंगे. और यह सिर्फ स्थानीय दर्शक हैं.”
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के लिए कई क्रिकेटर्स कह चुके हैं कि भारत को नहीं खेलना चाहिए. इनमें भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और चेतन चौहान भी शामिल हैं.
उधर आईसीसी के आंकड़े बताते हैं कि भारत-पाक मैच की मांग आसमान छू रही है. एलवर्दी ने दूसरे मैचों की मांग की संख्या भी बताई, “इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए 230-240,000 अर्जियां हैं जबकि फाइनल मैच के लिए 260-270,000 लोगों ने टिकट चाहे. तो आप समझ सकते हैं कि भारत-पाक मैच को लेकर लोग कितने उत्सुक हैं.”
