क्वीन्सलैंड ने 1 फरवरी को ही प्रोग्राम के तहत इन्विटेशन मंगाने शुरू किए थे। राज्य ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि 1 फरवरी से 8 फरवरी के बीच जो EOI जमा की गई हैं, उनकी जांच परख की जाएगी।
मुख्य बातेंः
- क्वीन्सलैंड ने 8 फरवरी को सबक्लास 491 और सबक्लास 190 के लिए प्रोग्राम अस्थायी रूप से पर बंद कर दिया है।
- प्रोग्राम 1 फरवरी को ही खोला गया था औऱ इस दौरान जो EOI सब्मिट हुई हैं, उनकी जांच परख की जाएगी।
- 491 SBO (स्मॉल बिजनस ऑनर) प्रोग्राम और बिजनस प्रोग्राम अब भी खुला है।
राज्य ने 491 SBO (स्मॉल बिजनस ऑनर) प्रोग्राम जारी रखा है। इसके अलवा बिजनस प्रोग्राम भी ओपन है।
यह राज्य का एक नया प्रोग्राम है जिसके तहत छोटे उद्योग धंधे करने वालों को वीसा पाने का नया विकल्प दिया गया है।
क्या है 491 SBO (स्मॉल बिजनस ऑनर) प्रोग्राम, सुनिए:
राज्य का कहना है कि स्किल्ड वीसा प्रोग्राम अप्रैल में दोबारा खोला जाएगा।
Disclaimer: We’d like to point out that the information contained in this segment is general and is not specific advice. If you would like accurate information relevant to your situation, you should ask a registered migration agent.