सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे से न्यूज कॉन्टेंट को ऑस्ट्रेलिया में अपने प्लैटफॉर्म पर प्रतिबंधित कर दिया।
मुख्य बातेंः
- फेसबुक ने गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे से न्यूज कॉन्टेंट को ऑस्ट्रेलिया में अपने प्लैटफॉर्म पर प्रतिबंधित कर दिया।
- फेसबुक का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में पब्लिशर और यूजर दोनों ही स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय समाचार साझा नहीं कर पाएंगे।
- कंपनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार के प्रस्तावित कानून पर प्रतिक्रिया में उसने यह कदम उठाया है।
फेसबुक का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में पब्लिशर और यूजर दोनों ही स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय समाचार साझा नहीं कर पाएंगे।
एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार के प्रस्तावित कानून पर प्रतिक्रिया में उसने यह कदम उठाया है।
फेडरल सरकार के प्रस्तावित कानून में इंटरनेट प्लैटफॉर्म्स को न्यूज कॉन्टेंट मुफ्त में इस्तेमाल करने से रोकने की बात कही गई है।
कंपनी ने कहा है, “प्रस्तावित कानून हमारे और पब्लिशर के बीच रिश्ते को मूलभूत रूप से ही गलत समझता है।”
“अब हमारे पास दो अंतर्विरोधी विकल्प बचते हैं। या तो उस कानून को मानें जो इस रिश्ते को ही नहीं समझता। या फिर, ऑस्ट्रेलिया में हमारी सेवाओं पर न्यूज कॉन्टेंट को बंद कर दें। भारी दिल से हम दूसरा रास्ता चुन रहे हैं।”
ग्लोबल न्यूज पार्टनरशिप के लिए जिम्मेदार फेसबुक के वाइस प्रेजिडेंट कैंबल ब्राउन ने कहा कि यह एक मुश्किल फैसला था।
उधर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैजरर जॉश फ्राइडनबर्ग ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग से बात की है।
फ्राइडनबर्ग ने कहा, “आज सुबह फेसबुक के मार्क जकरबर्ग से मेरी रचनात्मक बातचीत हुई है। उन्होंने सरकार के न्यूज मीडिया बारगेनिंग कोड से कुछ बचे हुए मुद्दों को उठाया। हमारी बातचीत जारी रखने और आगे बढ़ने के लिए एक रास्ता खोजने पर सहमति बनी है।”
फेसबुक के आज लगाए गए प्रतिबंध के कारण विदेशों में रहने वाले लोग भी ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट्स का कॉन्टेंट ना देख पाएंगे और ना पोस्ट कर पाएंगे।
Facebook has blocked the posting and sharing of news content in Australia from today. As a result, you may not be able to see news from us. Please head to our website sbs.com.au/hindi and bookmark our page. You can also reach us on the SBS Radio app. #Facebook