नोएल एटकिन्सन का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि वह किसी नियम का उल्लंघन कर रहे थे.
खास-खास बातेंः
- नोएल एटकिन्सन पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में जुर्माना लगाया गया था.
- वह देर रात अपने घर से 32 किलोमीटर दूर बटर चिकन लेने जा रहे थे.
- रेस्तरां ने उन्हें एक साल तक मुफ्त बटर चिकन डिलीवर करने की पेशकश की है.
जिस रेस्तरां से नोएल एटकिन्सन ने बटर चिकन ऑर्डर किया था, उसने उन्हें पूरे एक साल तक मुफ्त बटर चिकन देने का वादा किया है. ब्रॉडशीट वेबसाइट के मुताबिक उस रेस्तरां ने बीते शनिवार नोएल को मुफ्ट बटर चिकन की पहली डिलीवरी भी कर दी.

एटकिन्सन ने ब्रॉडशीट को बताया, “उन्होंने एक डिलीवरी की है और एक फोटो भी ली, जिसे वे अपनी दीवार पर लगाएंगे.”
उधर रेस्तरां का कहना है कि वह नियमों को तोड़ने को किसी तरह का बढ़ावा नहीं देना चाहता.
अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में रेस्तरां ने लिखा है, “हम सभी से आग्रह करते हैं कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.”
पिछले हफ्ते नोएल एटकिन्सन उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उन्हें लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 1652 डॉलर का जुर्माना झेलना पड़ा. वह अपने घर से 32 किलोमीटर दूर एक भारतीय टेकअवे से बटर चिकन खरीदने गए थे.
नोएल एटकिन्सन कहते हैं कि वह आधे-भारतीय हैं और उन्हें भारतीय खाना बहुत पंसद है. हालांकि वह किसी खास पसंद के कारण से उसी रेस्तरां की ओर नहीं जा रहे थे बल्कि इसलिए जा रहे थे कि वह उस वक्त खुला था.
उन्होंने चैनल 9 के कार्यक्रम अ करंट अफेयर्स को बताया, “मुझे लगा कि मैं खाने के लिए बाहर जा सकता हूं. नियम स्पष्ट नहीं हैं. उन्हें और ज्यादा स्पष्ट होना चाहिए.”

एटकिन्सन कहते हैं कि वह काम के लिए रोजाना सौ किलोमीटर तक आते-जाते हैं तो 30 किलोमीटर उनके लिए कुछ भी नहीं है.
हालांकि अब उन्हें अहसास है कि उनसे गलती हुई. वह कहते हैं, “तब मुझे पता नहीं था कि मैं नियम तोड़ रहा हूं. पता होता, तो मैं ऐसा ना करता. घर पर ही रहता. अब मुझे पता है कि यह गलत था.”
Residents in metropolitan Melbourne are subject to stay-at-home orders and can only leave home for essential work, study, exercise or care responsibilities. People are also advised to wear masks in public.
People in Australia must stay at least 1.5 metres away from others. Check your state’s restrictions on gathering limits.
If you are experiencing cold or flu symptoms, stay home and arrange a test by calling your doctor or contact the Coronavirus Health Information Hotline on 1800 020 080.
News and information is available in 63 languages at sbs.com.au/coronavirus
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter


