11 मई से न्यू साउथ वेल्स के स्कूल शुरू हो जाएंगे. हालांकि इस शुरुआत में बच्चे हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही स्कूल जाएंगे. धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी और जुलाई तक स्थिति को सामान्य किया जाएगा.
खास बातेंः
- न्यू साउथ वेल्स में 11 मई से दूसरे टर्म की कक्षाएं शुरू होंगी.
- शुरुआती हफ्तों में छात्र एक दिन ही स्कूल जाएंगे. धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ाई जाएगी.
- तीसरे टर्म से स्थिति को सामान्य करने की योजना है.
प्रीमियर ग्लैडिस बेरेजिकलियान ने मंगलवार को बताया कि सभी सरकारी, कैथलिक और निजी स्कूलों ने इस योजना पर सहमति जताई है. फिलहाल स्कूल खुले हैं लेकिन सरकार ने बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी है.
कोरोनावायरस के कारण जारी पाबंदियां मई में कम से कम दो हफ्ते तक लागू रहेंगी. इस कारण 11 मई को स्कूल खुलने के बाद से छात्र हफ्ते में एक ही दिन स्कूल जाएंगे. इससे एक वक्त में स्कूल में एक चौथाई से ज्यादा बच्चे नहीं होंगे.
सरकार का कहना है कि जुलाई में स्कूलों का सामान्य कामकाज शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रीमियर बेरेजिकलियान ने कहा, “यह सामान्य परिस्थितियों में स्कूल जाने जैसा नहीं होगा. हमने सुनिश्चित किया है कि न सिर्फ हमारी ऑनलाइन पढ़ाई की क्षमता बढ़े बल्कि सैनिटाइजर्स, साबुन और अन्य जरूरी चीजों की समुचित व्यवस्था हो ताकि स्कूल सुरक्षित हों.”
स्कूलों में छात्रों का बुखार जंचने की व्यवस्था भी होगी. इसके अलावा साफ-सफाई के मानकों को भी और सख्त किया जाएगा.

Representational picture of students going to school in Australia. Source: AAP
मंगलवार को न्यू साउथ वेल्स में कोविड-19 के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2969 हो गई है. इनमें से 21 लोगों की हालत गंभीर है.
प्रीमियर बेरेजिकलियान ने कहा कि मामलों की संख्या घट रही है.
उन्होंने कहा, “हम देख सकते हैं कि मामलों की संख्या में कमी लगातार आ रही है. लेकिन मैं यह बात भी पूरा जोर देकर कहना चाहती हूं कि कई बार कुछ ही लोगों की गलती से सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है.”
न्यू साउथ वेल्स में कोरोनावायरस 30 लोगों की जान ले चुका है.
ऑस्ट्रेलिया में लोगो को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर का फासला रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही केवल दो लोगों को ही एक साथ रहने की इजाज़त है बशर्ते कि वो अपने परिवार या घर वालों के साथ नहीं हैं.
अगर आपको लगता है कि आप वायरस के संपर्क में आए हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल करें, लेकिन उनके पास जाएं नहीं. या फिर राष्ट्रीय कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.
अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है या आप कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी महसूस कर रहे हैं तो 000 पर कॉल करें.