फूड डिलीवरी का अपना काम खत्म कर घर लौट रहे गौरवदीप सिंह नारंग पिछले हफ्ते कार हादसे का शिकार हो गए थे।
मुख्य बातेंः
- अंतरराष्ट्रीय छात्र गौरवदीप सिंह नारंग की मेलबर्न में एक सड़क हादसे में मौत हो गई।
- 27 वर्षीय नारंग पॉइंट कुक में शनिवार रात एक हादसे का शिकार हुए।
- विक्टोरिया में सड़क हादसे इस साल अब तक 152 जानें ले चुके हैं।
हादसा 5 सितंबर को पॉइंट कुक में हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई. दूसरा व्यक्ति ट्रुगनीना का रहने वाला 21 वर्ष का युवक था।
विक्टोरिया पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया है कि पामर्स रोड और द स्ट्रैंड के मोड पर यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ जब एक निसान स्काईलाइन और ह्यूंदै एसेंट आपस में टकरा गईं।
गौरवदीप के परिजनों ने आर्थिक मदद के लिए गोफंडमी पर एक कैंपेन भी शुरू की है ताकि उनकी अस्थियों को घरवालों के पास भारत भेजा जा सके।
मेलबर्न में सड़क हादसे इस साल अब तक 152 जानें ले चुके हैं।
Anyone with information is asked to call Crime Stoppers on 1800 333 000 or submit a confidential report a www.crimestoppersvic.com.au

