परविंदर कौर की मौत 2013 में सिडनी के राउज़ हिल स्थित अपने ही घर में जलने के कारण हुई थी।
इस मामले में कुलविंदर सिंह पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने का मामला दर्ज किया गया था।
न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट में जूरी ने 29 मार्च को फैसला सुनाया।
मुख्य बातेंः
- सिडनी के रहने वाले कुलविंदर सिंह को अपनी पत्नी परविंदर कौर की हत्या के मामले में बरी कर दिया गया है।
- परविंदर कौर की मौत 2013 में सिडनी के राउज़ हिल स्थित अपने ही घर में जलने के कारण हुई थी।
- न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट में जूरी ने 29 मार्च को फैसला सुनाया।
कुलविंदर सिंह की बहन मनजिंदर कौर होथी फैसला सुनाए जाने के वक्त कोर्ट में मौजूद थीं। उन्होंने एसबीएस पंजाबी को बताया कि उनका परिवार खुश और शुक्रगुजार है।
उन्होंने कहा, “हम बहुत खुश हैं और राहत महसूस कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि सच की जीत हुई है और मेरा भाई अब आजाद है।”
मनजिंदर कौर ने बताया कि पिछले आठ साल उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “न्याय व्यवस्था पर हमें हमेशा भरोसा था लेकिन हमें सोशल मीडिया और समुदाय से बहुत दबाव झेलना पड़ा।”

सिडनी में कोर्ट के बाहर कुलविंदर सिंह और उनके परिजन Source: Supplied by Ms Hothi
होशियारपुर की रहने वालीं परविंदर कौर की शादी 2005 में कुलविंदर सिंह से हुई थी। उसके अगले ही साल वह ऑस्ट्रेलिया आ गई थीं।
2 दिसंबर 2013 को उनके पड़ोसियों ने उन्हें आग में लिपटे और चीखते हुए घर से बाहर निकलते देखा था। उनके पति कुलविंदर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।
अगले दिन सिडनी एक अस्पताल में परविंदर कौर की मौत हो गई थी।

परविंदर कौर की एक पुरानी तस्वीर Source: Supplied
नवंबर 2017 में कुलविंदर सिंह को हत्या के मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया। हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था। उनका कहना था कि परविंदर ने खुद को आग लगाई थी।
जूरी ने अपने फैसले में कुलविंदर सिंह को निर्दोष माना।
Readers seeking support with mental health can contact Lifeline on 13 11 14 or Beyond Blue on 1300 22 4636. More information is available at lifeline.org.au and Beyondblue.org.au
Share


