चार साल की नन्ही कुकी हाल ही में क्वीन्सलैंड चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल से लौटी है, जहां उसने मौत को मात दी है।
रसोई में हुए एक हादसे में कुकी बुरी तरह जल गई थी।
मुख्य बातेंः
- रसोई में हुए एक हादसे में चार साल की ब्रह्मनूर कौर बुरी तरह जल गई थी।
- उसके पिता आत्मबीर कालरा बताते हैं कि उसने गलती से रसोई के बेंच टॉप पर रखे राइस कुकर का तार खींच लिया और उबलता पानी उसके ऊपर गिर गया।
- आत्मबीर कालरा और उनका परिवार स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रगुजार है, जिन्होंने कुकी की पूरी देखभाल की।
उसके पिता आत्मबीर कालरा बताते हैं कि उसने गलती से रसोई के बेंच टॉप पर रखा राइस कुकर का तार खींच लिया और उबलता पानी उसके ऊपर गिर गया।
एसबीएस पंजाबी से बातचीत में कालरा ने बताया, “हमारी जिंदगी का तो यह सबसे बुरा सपना था। जब यह हादसा हुआ, हम लोग वहीं आसपास थे लेकिन सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि हम कुछ भी नहीं कर पाए। वह इतनी बुरी तरह जल गई थी कि हमें उसकी जान का डर लग रहा था।”
बातें करते-करते आत्मबीर भावुक हो जाते हैं। वह कहते हैं कि जब गर्म पानी कुकी पर गिरा तो उसका मुंह खुला था और उबलते पानी ने उसे अंदर तक जला दिया।
आत्मबीर कालरा और उनका परिवार स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रगुजार है, जिन्होंने कुकी की पूरी देखभाल की।

Singh family decorated Kookie's room at Queensland Children’s Hospital, Brisbane. Source: Supplied
वह बताते हैं कि दस मिनट के अंदर दो ऐम्ब्युलेंस उनके घर आ गई थीं।
कालरा कहते हैं, “जब हम अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ के करीब तीस लोग तैयार खड़े थे। उन्होंने जिस तरह कुकी की देखभाल की, उसे देखकर हमारी आंखें भीग गई थीं।”
परिवार ने कुकी का जन्मदिन अस्पताल के कमरे में ही खूब धूमधाम से मनाया।

The Singh family celebrated Kookie’s fourth birthday at Queensland Children’s Hospital, Brisbane. Source: Supplied by Atambeer Singh Kalra
12 दिन के इलाज के बाद कुकी अब खतरे से बाहर है और घर आ चुकी है।
कालरा कहते हैं कि कुकी को चलते देख उन्हें बहुत राहत पहुंची है। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक पूरी तरह ठीक होने में उसे छह से आठ महीने लग सकते हैं।
Share


