ब्रिसबेन की 4 साल की बच्ची ने जीती जिंदगी की जंग

ब्रह्मनूर कौर, जिसे प्यार से सब कुकी कहते हैं, जिंदगी के एक ऐसे मुकाम से गुजरी है, जिसके लिए गजब के हौसले की जरूरत होती है।

Kookie was admitted at Brisbane’s Queensland Children's Hospital.

Kookie was admitted at Brisbane’s Queensland Children's Hospital. Source: Supplied by Atambeer Singh Kalra

चार साल की नन्ही कुकी हाल ही में क्वीन्सलैंड चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल से लौटी है, जहां उसने मौत को मात दी है।

रसोई में हुए एक हादसे में कुकी बुरी तरह जल गई थी।


मुख्य बातेंः

  • रसोई में हुए एक हादसे में चार साल की ब्रह्मनूर कौर बुरी तरह जल गई थी।
  • उसके पिता आत्मबीर कालरा बताते हैं कि उसने गलती से रसोई के बेंच टॉप पर रखे राइस कुकर का तार खींच लिया और उबलता पानी उसके ऊपर गिर गया।
  • आत्मबीर कालरा और उनका परिवार स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रगुजार है, जिन्होंने कुकी की पूरी देखभाल की।
उसके पिता आत्मबीर कालरा बताते हैं कि उसने गलती से रसोई के बेंच टॉप पर रखा राइस कुकर का तार खींच लिया और उबलता पानी उसके ऊपर गिर गया।
एसबीएस पंजाबी से बातचीत में कालरा ने बताया, “हमारी जिंदगी का तो यह सबसे बुरा सपना था। जब यह हादसा हुआ, हम लोग वहीं आसपास थे लेकिन सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि हम कुछ भी नहीं कर पाए। वह इतनी बुरी तरह जल गई थी कि हमें उसकी जान का डर लग रहा था।”

बातें करते-करते आत्मबीर भावुक हो जाते हैं। वह कहते हैं कि जब गर्म पानी कुकी पर गिरा तो उसका मुंह खुला था और उबलते पानी ने उसे अंदर तक जला दिया।
Singh family decorated Kookie's room at Queensland Children’s Hospital, Brisbane.
Singh family decorated Kookie's room at Queensland Children’s Hospital, Brisbane. Source: Supplied
आत्मबीर कालरा और उनका परिवार स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रगुजार है, जिन्होंने कुकी की पूरी देखभाल की।

वह बताते हैं कि दस मिनट के अंदर दो ऐम्ब्युलेंस उनके घर आ गई थीं।

कालरा कहते हैं, “जब हम अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ के करीब तीस लोग तैयार खड़े थे। उन्होंने जिस तरह कुकी की देखभाल की, उसे देखकर हमारी आंखें भीग गई थीं।”
The Singh family celebrated Kookie’s fourth birthday at Queensland Children’s Hospital, Brisbane.
The Singh family celebrated Kookie’s fourth birthday at Queensland Children’s Hospital, Brisbane. Source: Supplied by Atambeer Singh Kalra
परिवार ने कुकी का जन्मदिन अस्पताल के कमरे में ही खूब धूमधाम से मनाया।

12 दिन के इलाज के बाद कुकी अब खतरे से बाहर है और घर आ चुकी है।

कालरा कहते हैं कि कुकी को चलते देख उन्हें बहुत राहत पहुंची है। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक पूरी तरह ठीक होने में उसे छह से आठ महीने लग सकते हैं।



Share

2 min read

Published

By Preetinder Grewal


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand