समाचार एजेंसी एएनआई ने वायुसेना के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 12 मिराज विमानों ने एक हजार किलोग्राम बम सीमा पार गिराए हैं. भारत सरकार या सेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
एजेंसी के मुताबिक यह कार्रवाई 26 फरवरी को तड़के साढ़े तीन बजे हुई जब 12 मिराज 2000 विमानों ने सीमापार की और एक कथित आतंकवादी कैंप पर बमबारी की.
इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने एक ट्वीट कर कहा था कि भारतीय विमानों ने सीमा पार की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी वायु सेना फौरन रवाना हो गई. भारतीय विमान लौट गए हैं.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "भारतीय विमानों ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसपैठ की है. पाकिस्तानी सेना ने फौरी और माकूल जवाब दिया जिस कारण वे विमान जल्दबाजी में बालाकोट के निकट बम गिराकर भाग गए. जान या माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है."
14 फरवरी को भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा सीआरपीएफ जवानों के एक काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 40 जवान मारे गए थे. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ था क्योंकि भारत का आरोप है कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों को शह देता है.

