इस नैपकीन पर संदेश के जरिए लोगों को अपने सहयात्रियों से आंखें लड़ाने की सलाह दी जा रही है.
अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस के यात्रियों को ऐसे नैपकीन्स दिए गए जिनके जरिए लोगों को सहयात्रियों से अपने फोन नंबर्स साझा करने का उकसाया गया था.
एक संदेश था, "थोड़ा पुराने नजरिए से सोचिए. अपना नंबर यहां लिखिए और उस व्यक्ति को दे दीजिए जो आपको इस विमान में बहुत अच्छा लग रहा है. क्या पता..."
एक और संदेश था: क्योंकि आप एक ऐसे विमान में हैं जहां बहुत सारे दिलचस्प लोग मौजूद हैं, तो क्या पता...
हालांकि डेल्टा और डायट कोक के बीच साझेदारी से बांटे गए ये नैपकीन्स लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आए.
बहुत से लोगों ने इन्हें बकवास बताया.
पर कुछ को बुरा नहीं भी लगा.
फिर भी, एयरलाइंस ने माफी मांगी है. डेल्टा के एक प्रवक्ता ने इनसाइडर को बताया, "कोक के साथ हमारी ब्रैंड पार्टनरशिप है तो हम उनके प्रॉडक्ट्स अक्सर बांटते हैं. हालांकि यहां हम चूक गए. इसके लिए हम माफी चाहते हैं. हमने इन नैपकीन्स को हटाना शुरू कर दिया है."
कोका-कोला के एक प्रवक्ता ने INSIDER से बातचीत में कहा, "जिस किसी को भी बुरा लगा, हम उससे माफी चाहते हैं. हम इन नैपकीन्स को हटाकर उनकी जगह नया डिजायन ला रहे हैं."


