सिंगापुर एयरलाइंस के यात्री के खाने में निकला 'इंसानी दांत'

ब्रैडली बटन को प्लेन में चावल इतने कड़वे निकलेंगे उन्होंने सोचा भी नहीं था. जैसे ही उन्होंने चम्मच मुंह में डाला...

Melbourne man Bradley Button chomped down on what he believes was a chipped tooth - that wasn't his - on a Wellington to Melbourne, Singapore Airlines flight

Melbourne man Bradley Button chomped down on what he believes was a chipped tooth - that wasn't his - on a Wellington to Melbourne, Singapore Airlines flight Source: AAP Image/ Supplied by Bradley Button

सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में यात्रा कर रहे एक यात्री को उस वक्त ना उगलते बन रहा था ना निगलते जब उसके खाने में एक दांत निकल आया.

ब्रैडली बटन को प्लेन में चावल इतने कड़वे निकलेंगे उन्होंने सोचा भी नहीं था. जैसे ही उन्होंने चम्मच मुंह में डाला, कुछ सख्त उनके दांतों तले आया. चबा नहीं पाए तो उन्होंने उसे बाहर निकाला. और उसे देखकर उनकी जैसे उलटी ही आने को हो गई. यह एक इंसानी दांत था.

बटन कहते हैं, "बाकी की यात्रा मैं बीमार रहा. किसी और के शरीर का अंग अपने मुंह में सोचना भी अच्छा नहीं है."

बटन वेलिंगटन से अपने घर मेलबर्न जा रहे थे. मंगलवार को वह उड़ान संख्या एसक्यू248 से इस छोटी सी यात्रा पर थे जिसे वह शायद ही कभी भुला पाएं.

वह कहते हैं, "जो फ्लाइट अटेंडेंट आई, वह इस बात पर अड़ी रही कि उसे जांच करानी है. वह मुझे समझा रही थी कि यह सिर्फ छोटा कंकड़ है, जबकि कोई संदेह नहीं था कि यह एक दांत था."

बटन बताते हैं कि एयरलाइंस ने उन्हें 75 डॉलर का एक वाउचर दिया जिसे वह एयरलाइंस के विमानों में ड्यूटी फ्री सामान खरीदने पर खर्च कर सकते हैं.

समाचार एजेंसी एएपी के मुताबिक बटन ने दांत की तस्वीर ली और अपने सहयात्री से भी उसके दांत ही होने की पुष्टि की.

सिंगापुर एयरलाइंस ने बटन से माफी मांगी है.

एक बयान जारी कर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा, "हम फिलहाल इस घटना की जांच कर रहे हैं. उस चीज को जांच के लिए भेज दिया गया है. जब जांच के नतीजे आ जाएंगे तो हम तय करेंगे कि आगे की कार्रवाई क्या हो. हम उम्मीद करते हैं कि हमारा खाना उच्च गुणवत्ता का हो. इस घटना से हम निराश हैं."

Follow SBS Hindi on Facebook for more stories


Share

2 min read

Published

Source: AAP



Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand