ग्रामीण इलाकों में 50 हजार से ज्यादा नौकरियां हैंः स्कॉट मॉरिसन

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण इलाकों में 50 हजार से ज्यादा नौकरियां उपलब्ध हैं।

Australian Prime Minister Scott Morrison speaks to the media during a press conference at Parliament House in Canberra, Wednesday, March 17, 2021. (AAP Image/Lukas Coch) NO ARCHIVING

'침통한 연방총리'...스콧 모리슨 연방총리가 23일 연방의사당 입구에서 기자회견을 갖고 있다. Source: AAP Image/Lukas Coch

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण इलाकों में 50 हजार से ज्यादा नौकरियां उपलब्ध हैं और वह चाहते हैं कि लोग शहरों से ग्रामीण इलाकों में जाएं ताकि वहां आर्थिक प्रगति का रास्ता खुले।


मुख्य बातेंः

  • सरकार के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण इलाकों में 50 हजार से ज्यादा नौकरियां उपलब्ध हैं।
  • फरवरी में ऑस्ट्रेलिया की बेरोजगारी दर की दर 5.8% दर्ज हुई है जो जनवरी महीने में 6.3% थी।
  • 88 हजार 700 नौकरियां बढ़ी हैं। इनमें से 80 फीसदी नौकरियां महिलाओं को मिली हैं।
गुरुवार को रोजगार के ताजा आंकड़े जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ग्रामीण इलाकों में 50 हजार नौकरियां हैं। ये नौकरियां रोज के हिसाब से पैदा हो रही हैं और हम ये नौकरियां पैदा करते रहेंगे।”
सरकार ने बताया है कि पिछले साल की आखिरी तिमाही में देश में मंदी की औपचारिक शुरुआत के बाद से अब तक 88 हजार 700 नौकरियां बढ़ी हैं। इनमें से 80 फीसदी नौकरियां महिलाओं को मिली हैं और 40 प्रतिशत युवाओं को।
Fruit picker Wayne Smith harvests oranges on a farm near Leeton, NSW.
Fruit picker Wayne Smith harvests oranges on a farm near Leeton, NSW. Source: AAP Image/Lukas Coch
फरवरी में बेरोजगारी दर की दर 5.8% दर्ज हुई है जो जनवरी महीने में 6.3% थी।

प्रधानमंत्री मॉरिसन ने इस बात पर दुख जाहिर किया कि जब बेरोजगारी अपने चरम पर थी, तब भी लोग ग्रामीण इलाकों में काम करने नहीं गए।

उन्होंने कहा, “इस बात से मेरा दिल दुखता है कि फल टूटकर जमीन पर गिर रहे हैं। और जब बेरोजगारी अपने चरम पर थी तब भी लोग ग्रामीण इलाकों में ये काम करने नहीं गए। यह हमारी अर्थव्यवस्था के सामने एक चुनौती है, जो हमें आगे बढ़ने से रोक रही है। इसका असर सिर्फ उन उत्पादकों पर नहीं पड़ रहा है बल्कि विस्तृत अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।”
हालांकि प्रधानमंत्री मॉरिसन ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि जॉबकीपर योजना को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जॉबकीपर योजना अपना काम कर चुकी है और अब उसे खत्म होना ही होगा।

मार्च महीने में ही जॉबकीपर योजना खत्म हो रही है।

Share

2 min read

Published

By विवेक कुमार



Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand