इस योजना के लिए 40 हजार वाउचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
विक्टोरिया में रहने वाले लोग आज से इन वाउटर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस बार योजना में मेट्रोपॉलिटन मेलबर्न में होने वाली गतिविधियों को भी शामिल किया गया है।
मुख्य बातेंः
- विक्टोरिया ने दो सौ डॉलर्स के ट्रैवल वाउचर्स देने की योजना फिर से शुरू की है।
- इस योजना के लिए 40 हजार वाउचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
- केंद्र सरकार ने इसी हफ्ते पर्यटन उद्योग को दो अरब डॉलर की मदद देने का वादा किया है।
हालांकि इन वाउचर्स के लिए शर्त यह है कि रहने या मनोरंजन पर चार सौ डॉलर कम से कम खर्च करने होंगे।
पिछली बार यह योजना दिसंबर में लाई गई थी और तब अप्लाई करने वालों की ज्यादा संख्या के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई थी।
केंद्र सरकार ने इसी हफ्ते पर्यटन उद्योग को दो अरब डॉलर की मदद देने का वादा किया है।

ये दो सौ डॉलर मेलबर्न में भी कुछ गतिविधियों पर खर्च किए जा सकते हैं। Source: Image by Adrian Malec from Pixabay
लेकिन विक्टोरिया के बहुत से उद्योगों ने शिकायत की है कि केंद्र की मदद में राज्य के उद्योगों को उचित स्थान नहीं मिला है।
अभी तक विक्टोरिया का ऐवलोन एयरपोर्ट ही इस योजना का हिस्सा है जबकि क्वीन्सलैंड की पांच जगह इसमें शामिल की गई हैं।
Share


