घूमने-फिरने के लिए 200 डॉलर्स देगी विक्टोरिया सरकार

विक्टोरिया ने दो सौ डॉलर्स के ट्रैवल वाउचर्स देने की योजना फिर से शुरू की है।

tourism vouchers for Victorians

मेलबर्न शहर को पहली बार इस योजना में शामिल किया गया है। Source: Image by Rob Lynch from Pixabay

इस योजना के लिए 40 हजार वाउचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

विक्टोरिया में रहने वाले लोग आज से इन वाउटर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस बार योजना में मेट्रोपॉलिटन मेलबर्न में होने वाली गतिविधियों को भी शामिल किया गया है।


मुख्य बातेंः

  • विक्टोरिया ने दो सौ डॉलर्स के ट्रैवल वाउचर्स देने की योजना फिर से शुरू की है।
  • इस योजना के लिए 40 हजार वाउचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
  • केंद्र सरकार ने इसी हफ्ते पर्यटन उद्योग को दो अरब डॉलर की मदद देने का वादा किया है।
 

हालांकि इन वाउचर्स के लिए शर्त यह है कि रहने या मनोरंजन पर चार सौ डॉलर कम से कम खर्च करने होंगे।

पिछली बार यह योजना दिसंबर में लाई गई थी और तब अप्लाई करने वालों की ज्यादा संख्या के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई थी।
Victoria's $200 travel voucher scheme returns
ये दो सौ डॉलर मेलबर्न में भी कुछ गतिविधियों पर खर्च किए जा सकते हैं। Source: Image by Adrian Malec from Pixabay
केंद्र सरकार ने इसी हफ्ते पर्यटन उद्योग को दो अरब डॉलर की मदद देने का वादा किया है।

लेकिन विक्टोरिया के बहुत से उद्योगों ने शिकायत की है कि केंद्र की मदद में राज्य के उद्योगों को उचित स्थान नहीं मिला है।

अभी तक विक्टोरिया का ऐवलोन एयरपोर्ट ही इस योजना का हिस्सा है जबकि क्वीन्सलैंड की पांच जगह इसमें शामिल की गई हैं।

Share

2 min read

Published


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand