हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन , एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल , फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड , या हमारी वेबसाइट पर भी।
नई रिसर्च के मुताबिक, वर्क फ्रॉम होम से कर्मचारियों को हो सकती है सालाना 5,300 डॉलर की बचत

A man walks by the audit firm PricewaterhouseCoopers (PWC) office, at the Fortune Financial Centre in Beijing on Tuesday, Aug. 27, 2024. (AP Photo/Andy Wong) Source: AP / Andy Wong/AP
वर्क फ्रॉम होम को लेकर बहस जारी है—क्या यह उत्पादकता बढ़ाता है या घटाता है? कई कंपनियों का मानना है कि घर से काम करने से काम की गुणवत्ता प्रभावित होती है, इसलिए वे चाहती हैं कि कर्मचारी दफ्तर लौटें। लेकिन एक नए शोध में सामने आया है कि वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारी हर साल औसतन 5,300 डॉलर की बचत कर रहे हैं—यानी यातायात, खाने और कपड़ों जैसे खर्चों में कटौती हो रही है। क्या कहना है समुदाय का इस मुद्दे पर, सुनते हैं इस एपिसोड में।
Share