हाल ही में Wollongong और Adelaide में दो भारतीये छात्रों की समुन्द्र में डूब कर दुःखदायक और असामयिक मौत हो गयी.
Indian Australian Association of South Australia (IAASA) के उप अध्यक्ष नारायण राय मानते हैं की ऑस्ट्रेलियाई विष्वविद्यालयों और संस्थानों को अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिये ख़ास तौर पे वाटर सेफ्टी कक्षाएं चलाने से इन मामलों में कमी आ सकती है!
अल्पेश कुमार पटेल के परिवार की मदद के लिये IAASA ने कुछ राहत राशि जमा की है और अब एक प्राथना सभा के आयोजन की भी तयारी कर रही है.
इस मामले में अधिक जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल की बातचीत नारायण राय के साथ.