रीडिंग में क्यों पिछड़े रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के छात्र ?

Students are seen inside a prep class at Ormeau State School on the Gold Coast Source: AAP / DARREN ENGLAND/AAPIMAGE
एक नए शोध से पता चला है कि ऑस्ट्रेलियाई छात्र पढ़ने यानि रीडिंग के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ग्राटन संस्थान की सिफारिशों को अपनाकर इस स्थिती में सुधार किया जा सकता है। मेलबर्न में प्राइमरी स्कूल टीचर सुश्री अपर्णा कुमार जो एक स्पेशल नीड टीचर भी हैं, इस पॉडकास्ट में इस बिगड़ती स्थिती के कारणों की तरफ ध्यान दिला रही हैं।
Share