भारत के दर्शनीय स्थल: पूर्वोत्तर राज्य असम और ब्रह्मपुत्र नदी

A net along the Brahmaputra river, Assam, India.

Nomadic fishermen set up their tent on a sandbank in the heart of the Brahmaputra River, Assam, India Credit: Mahaux Photography/Getty Images

ब्रह्मपुत्र नदी के बारे में भारत में सनातन धर्म के लोगों की मान्यता है कि यह नदी ब्रह्मा का पुत्र है। वहीं बौद्ध धर्म के लोग मानते हैं कि ब्रह्मपुत्र नदी एक बड़ी झील चांग थांग पठार से निकली है। हिमालय में कैलाश पर्वत के पूर्व में मानसरोवर झील के पास से उद्गम वाली इस नदी का मार्ग तिब्बत से गुजरता है। तिब्बत में इसे सांगपो कहा जाता है। यह नदी असम घाटी में बहती हुई बांग्लादेश में प्रवेश करती है। और वहाँ से यह बंगाल की खाड़ी में गिरती है।


ब्रह्मपुत्र नदी की एक अनोखी सांस्कृतिक झलक माजुली आइलैंड पर मौजूद है - जो दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है! यह जगह चाहे वृंदावन से काफी दूर है पर मान्यता है कि हिन्दु धर्म के पूज्य कृष्ण अपनी सखियों के साथ यहाँ रासलीला करते थे।

इस पॉडकास्ट को सुनें -
मिशमी जनजाति का रंगबिरंगा त्योहार अली आई लांह फरवरी और मार्च माह में एक अलग माहौल बनाता है।


असम में इस नदी पर सेतु हैं जो दो कई जगहों को जोड़ते हैं।

The pontoon and its bamboo footbridge on the Brahmaputra River in Silghat, Assam, India.
The bamboo footbridge along the Brahmaputra river to reach the mainland at the village of Silghat, Assam, India. Credit: Mahaux Photography/Getty Images
डिसक्लेमर-  इस पॉडकास्ट में प्रस्तुत जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री पर आधारित है।

एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।

Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand