SBS हिंदी पॉडकास्ट कलेक्शन पर हमारे पॉडकास्ट यहां देखें। आप SBS ऑडियो ऐप के माध्यम से या हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम करके डिजिटल रेडियो पर SBS दक्षिण एशियाई पर, अपने टेलीविज़न पर चैनल 305 पर, SBS ऑडियो ऐप के माध्यम से शाम 5 बजे SBS हिंदी में भी ट्यून कर सकते हैं.
Stories from India: पुराने जूतों को नया रूप देकर दो मुंबई निवासी कर रहे हैं पर्यावरण संरक्षण

Shriyans and Ramesh sitting on a pile of old shoes. Credit: Credits: Greensole Foundation
अक्सर हमारे पास ऐसे पुराने जूते होते हैं जिन्हें न हम पहनते हैं और न ही किसी को देने का मन करता है। नतीजतन, ये जूते कचरे में फेंक दिए जाते हैं। लेकिन क्या इन पुराने जूतों को नया जीवन दिया जा सकता है? जी हाँ, मुंबई के रमेश और श्रीयान यही कर के दिखा रहे हैं। वे फेंके गए और पुराने जूतों को इस तरह से नया रूप देते हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। उनका नया रूप इतना सुंदर होता है कि लोग उन्हें बिना किसी झिझक के पहन सकते हैं। यह पहल दोहरे लाभ पहुंचाती है - एक ओर जरूरतमंद लोगों को पहनने के लिए जूते मिलते हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलती है।
Share

