यूनाइटेड इंडियन्स ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया पिछले पांच सालों से एडिलेड में हर साल गणेश उत्सव का आयोजन करता है. बहुत बड़े पैमाने पर होने वाले इस आयोजन की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इस आयोजन में भगवान गणेश की मूर्ति ऑस्ट्रेलिया भर में सबसे ऊंची मूर्ति है.
मुंबई चा राजा की तर्ज पर यहां गणपति को ऑस्ट्रेलिया चा राजा भी कहा जाता है.
दो दिन के इस आयोजन में गणेश पूजन और दर्शन के साथ-साथ बहुसांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं. लेकिन इस बार इस आयोजन पर भी कोरोना महामारी का प्रभाव पड़ा है.
मुख्य बातें.
- एडिलेड में होने वाला गणेश उत्सव इस साल 22 और 23 अगस्त को मनाया जा रहा है
- कोविड-19 संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए इस आयोजन को गणेश दर्शनों तक सीमित रखा गया है.
- यूनाइटेड इंडियंस ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि कोविड जैसे लक्षण होने पर लोग आयोजन स्थल पर न आएं
कोरोना के चलते एसोसिएशन ने इस आयोजन को सीमित तौर पर मनाने का फैसला किया है. एडिलेड में ये आयोजन इस बार 22 और 23 अगस्त को होगा.
विनोद बिष्ट यूनाइटेड इंडियन्स ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी सदस्य हैं. इस आयोजन के बारे में वह बताते हैं कि अन्य वर्षों की तरह इस बार के कार्यक्रमों में बहुसांस्कृतिक समारोहों को शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन को गणेश दर्शन तक ही सीमित रखा गया है.

वह कहते हैं, "प्रशासन ने बहुत जांच परख कर हमें इस आयोजन की अनुमति दी है. और हम साउथ ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही इस आयोजन की तैयारी कर रहे हैं."
विनोद ने कहा कि इस बार उन्होंने लोगों की सहूलियत के लिए ऑन लाइन टिकट की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि लोगों की ज्यादा भीड़ ना हो इसलिए टिकट जारी करने में इस बात का खयाल रखा जा रहा है कि प्रत्येक घंटे में सीमित संख्या में लोग दर्शन के लिए आएं. विनोद कहते हैं कि गणेश दर्शन के दौरान सामाजिक दूरी का खास ख़याल रखा जाएगा.
रवि पटेल भी यूनाइटेड इंडियन्स ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी सदस्य हैं और इस बार उनके पास सबसे महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है. गणेश दर्शन के दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें, रवि और उनकी टीम ये सुनिश्चित करेगी.

रवि कहते हैं, "जब लोग दर्शनों के लिए पहुंचेंगे तो उन्हें लाइन से भेजा जाएगा. यहां आने वालों को रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी होगा क्योंकि हमें कोविड सुरक्षा की दृष्टि से सबका डेटाबेस रखना होगा. दर्शन की पूरी प्रक्रिया के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा खयाल रखा जाएगा."
विनोद बिष्ट के मुताबिक गणेश उत्सव का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के बहुसंस्कृतिवाद की सच्ची तस्वीर पेश करता है. वह कहते हैं कि लोग यहां धर्म और समुदायों की सीमा को लांघकर सहयोग कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि यहां लोगों को मुफ्त फ्लू का टीका लगाने की व्यवस्था भी की गई है.
विनोद बिष्ट इस आयोजन में आने की इच्छा रखने वालों से अपील करते हैं कि अगर किसी को लगता है कि उन्हें कोविड-19 जैसे कोई लक्षण हैं तो वो इस आयोजन में न आएं.
कोविड-19 से जुड़ी किसी भी जानकारी को अपनी भाषा में प्राप्त करने के लिए आप sbs.com.au/coronavirus पर जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.
लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.
कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं sbs.com.au/coronavirus पर 63 भाषाओं में उपलब्ध हैं.






