अगले 6 हफ्तों में प्रथम पंक्ति में काम करने वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Feature

The first people in Australia to receive a COVID-19 vaccine. Source: AAP

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। दूसरे विश्व युद्ध की तबाही में बचीं 84 वर्षीय जेन मैलिसेक देश में कोविड का टीका लगवाने वाली पहली शख्स बनीं। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा कि लोगों में कोविड टीके के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिहाज़ से उन्होंने भी वैक्सीन लगवाई है।


ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को सिडनी के एक मेडिकल सेंटर से तय समय से एक दिन पहले ही हो गई।


मुख्य बातेंः

  • ‌ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है।
  • चरण 1ए की शुरुआत सोमवार 22 फरवरी से हुई।
  • शुरुआती 6 सप्ताह के बाद प्राथमिक पंक्ति से इतर लोगों को भी टीका लगाया जाएगा।
 

हालांकि इस कार्यक्रम के चरण 1ए की शुरुआत सोमवार 22 फरवरी से हुई जिसमें करीब 14 लाख टीकों की खुराक अगले कुछ हफ्तों में होटल एकांतवास में काम करने वाले कर्मचारिय़ों, अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा एज्ड केयर में काम करने वाले कर्मचारियों और वहां के निवासियों को दी जाएगी.

कोविड वैक्सीन के बारे में आशंका को दूर करने के लिए अभियान

प्रधानमंत्री मॉरीसन ने कहा कि वैक्सीन लगवाना स्वैच्छिक है उन्होंने कहा कि टीका लगाने से संबंधित किसी भी सवाल या संकोच की स्थिति को दूर करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विज्ञापन अभियान चलाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सुचारू तौर पर चलान के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की राय भी शामिल है.

क्वींसलैंड में टीका पाने वाले पहले समूह में 125 हज़ार निवासी शामिल होंगे जिन्हें कि अगले 6 हफ्तों में कोविड-19 प्रतिरोधक टीका लगाया जाएगा.
WHO has agreed on a no-fault compensation plan for claims of serious side effects in people in 92 poorer countries due to get COVID-19 vaccines via the COVAX sharing scheme.
File. Vials of the AstraZeneca vaccine and loaded syringes waiting to be administered in London 2021. Source: AP
क्वीन्सलैंड की मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेनेट यंग ने बताया कि राज्य सरकार होटल एकांतवास कर्मी, और अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले कर्मचारियों के टीकाकरण की व्यवस्था कर रही है जबकि केंद्र सरकार एज्ड केयर और डिज्बिलिटी केंद्रों में रहने वाले लोगों के लिए व्यवस्था कर रही है.

उन्होंने कहा कि शुरुआती 6 सप्ताह के बाद बाकी लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.

इज़राइल से आई रिपोर्ट जगाती है उम्मीद

इज़राइल में टीकाकरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइज़र के टीके की दो खुराक़ कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने में 96 फीसदी असरकारक है.

इज़राइल में चल रहे टीकाकरण अभियान को दुनिया में सबसे तेज़ बताया जा रहा है. दिसंबर में टीकाकरण की शुरुआत के बाद से वहां पर करीब 47 फीसदी आबादी को कोविड टीके की एक खुराक दी जा चुकी है.

और करीब 32 फीसदी यानी 2.88 मिलियन लोगों को दोनों खुराक मिल गई हैं.
Coronavirus vaccination
Source: SBS
इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आंकड़े दर्शाते हैं कि ये टीका गंभीर बीमारी के खिलाफ़ 99.2 फीसदी और मृत्यु से बचाने में 98.9 फीसदी प्रभावी है.

ऑस्ट्रेलिय़ा सरकार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पॉल कैली का कहना है कि सरकार का लक्ष्य वैक्सीन को ज्यादातर लोगों तक पहुंचाना और वायरस से होने वाली मौतों को कम करना है.

 

You may have noticed SBS Hindi is no longer available on Facebook

Here's where else you can find our content and follow us:

SBS News website: Save our website www.sbs.com.au/hindi as a favourite. 

SBS News app: Download our app from Apple's App Store or Google Play and subscribe to the alerts.

Apple News: Follow the SBS News channel here on an Apple device.

Twitter: Follow us at twitter.com/SBSHindi

 


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand