क्या सोशल मीडिया पर फैलती बुराई आपको डराती है?
Social media, bearers of sometimes traumatic news Source: AAP
सोशल मीडिया पर हर खबर आती है. उनमें बेहद आपत्तिजनक तस्वीरें भी होती हैं और बहुत परेशान करने वाली खबरें भी. युवाओं तक ये तस्वीरें और खबरें इस तेजी से और इस मात्रा में पहुंच रही हैं कि अब चिंता का सबब बन चुकी हैं. अब एक मेंटल-हेल्थ सर्विस ने इन बुरी खबरों से होने वाली परेशानी से निपटने में युवाओं की मदद के लिए एक ऑनलाइन रिसॉर्स बनाया है. ब्रियाना रॉबर्ट्स की रिपोर्ट.
Share



