भक्ति विदाउट बॉर्डर्स

Source: Madi Das
५८ वे ग्रामी संगीत पुस्कार में "श्रेष्ठ नए समय के आल्बम" श्रेणी में नामांकित हुए भक्तिसंगीत के आल्बम का नाम ही सब कुछ कह जाता है. इस आल्बम में भगवान श्री कृष्ण को समर्पित ११ गाने है, जो इस भारतीय और पाश्चात्य शैली के मिश्रण से बनाए गए है. क्या कारण है "भक्ति विदाउट बॉर्डर्स " नाम चुनने के पीछे ? तो इस आल्बम के सारे गाने पूरी दुनिया के - ऑस्ट्रेलिया से अमरीका और इंग्लैंड से भारत केकलाकारों ने बनाए है . इस आल्बम के प्रोड्यूसर मेडी दास और उनके साथी ११ गायक एक नॉट फॉर प्रॉफिट घुट का हिस्सा है जो भारतीय भक्ति संगीत बनाते है और इस संगीत से मिले पैसे वृदावन की लड़कियों की शिक्षा के लिए खर्च किये जाते है
Share