भारत में सर्पदंश की घटनाएं अब अखबारों की सुर्खियां बनने लगी हैं. क्योंकि अब उनका प्रणयकाल करीब है. गर्मी भी बढ़ रही हैं. सापों की गतिविधियाँ भी बढ़ रही हैं।
भारत में प्रतिवर्ष करीब 2 लाख सर्प दंश के मामले सामने आते हैं।एक आंकड़े के अनुसार भारत में हर साल 46 हजार लोग सर्पदंश से मरते हैं (जबकि सरकारीआँकड़ा मात्र 20 हजार का है)।

King Cobras mating Source: WikiCommons
सांपों के बारे में जित्ने महुँ उतनी बातें. यह बात तो सभी लोग जानते हैं कि जब कोई ज़हरीला सांप मनुष्य को काट लेता है, तो उसकी मृत्यु हो जाती है। लेकिन क्या इस से बचा जा सकता है?
इस बारे में अधिक जानने के लिये अमित सारवाल ने बातचीत की सर्प संसार के विशेषज्ञ डॉ अरविन्द मिश्रा से!

Dr Arvind Mishra Source: Arvind Mishra