कैसे मनाया जाता है नायडॉक सप्ताह?

नायडॉक सप्ताह 2 जुलाई से 9 जुलाई तक मनाया जा रहा है। Source: SBS
नायडॉक सप्ताह समय है एबोरिजिनल और इंडिजेनस सांस्कृतिक धरोहर के उत्सव का। जुलाई की शुरुआत में मनाये जाने वाले इस सप्ताह का आरम्भ एक सम्मान समारोह से होता है, और सप्ताह भर प्रदर्शनियां, कॉन्सर्ट और जश्न के साथ एबोरिजिनल संस्कृति का प्रचार किया जाता है। विश्व की सबसे पुरानी जीवन संस्कृति के इस उत्सव का अपना इतिहास और महत्त्व है। 1920 के दशक से शुरू हुई यह परम्परा कैसे-कैसे और कब बदली, जानिए इस रोचक पॉडकास्ट में।
Share