Chor Minar- "Tower Of Thieves" Delhi
Chor Minar Source: Vijay Jayara
हौज़ खास क्षेत्र में मेफेयर गार्डन के पास अरविंदो मार्ग पर हौज़खास एन्क्लेव पॉश रिहायसी इलाके में हरियाली की चादर ओढ़े कलात्मक प्रतिमा व आधुनिक फव्वारे से सजे गोल चक्कर तो समझ आता है लेकिन गोल चक्कर पर, संरक्षित चोर मीनार !! नाम पढ़कर आपको भी आश्चर्य अवश्य होगा !! दिल्ली में खिलजी काल (1290-1320) के दौरान इस मीनार को बनाया गया. पत्थरों से बने एक चौकोर प्लेटफार्म पर ईंट गारे से बनी इस मीनार में 225 गोलाकार छिद्र हैं. चोर मीनार के बारे में और जानना चाहते हैं ? लीजिये सुनिये विजय जेयड़ा लिखित और कुमुद मिरानी द्वारा प्रस्तुत ये अंश
Share



