"कोन्फ़्लुएन्स फेस्टिवल ऑफ़ इन्डिया इन ऑस्ट्रेलिया" एक भव्य उत्सव है जो ऑस्ट्रेलिया में अगस्त के माह से लेकर नवम्बर तक यहाँ के ७ मुख्य शहरों में आयोजित होगा।
इस उत्सव में भारत से आये विशिष्ट नृत्य समूह, संगीत, फ़िल्में , चित्रकारी प्रदर्शन और विचार गोष्ठियां होंगी। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य है कला के माध्यम से परस्पर सहयोग और मेल मिलाप।