Dawoodi Bohra Community Helping The Helpless
Dawoodi Bohra Volunteers helping the community Source: Supplied
दावूदी बोहरा समुदाय अपने ज़रूरतमंद सदस्यों के उथान के लिए खास योजना चला रहा है। ये कल्याणकार्य शुरू तो मुम्बई में हुआ लेकिन अब ऐसी योजनाएं महाराष्ट्र भर में , राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी जरी हैं। १,४०० से ज़्यादा वोलुंटेर घर के सफाई और मरम्मत से लेकर, बच्चों के शिक्षण, स्वास्थ्य सहायता, टीका लगवाना, रोज़गार अवसर दिलवाने जैसी सहायता करते हैं। ये सहायता कार्य उनके पावन धर्म गुरु डॉ स्येदन मुफ्फदल सैफुद्दीन के निर्देश पर चलाये जाते हैं। प्रस्तुत है एक वोलुंटेर मुफद्दल शाकिर के साथ ली गयी भेंटवार्ता जो सिडनी के अंजुमन-इ-बरहनी के सौजन्य से प्राप्त है
Share



