भारत की एक कंपनी एडवेंचर ओवरलैंड दिल्ली से लंदन बस सेवा शुरू कर रही है.
खास बातेंः
- दिल्ली-लंदन-दिल्ली बस 18 देशों से होकर गुजरेगी.
- इस बस का किराया 15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति होगा.
- अगले साल मई में इसकी शुरुआत हो सकती है.
इस कंपनी के फाउंडर हैं तुषार अग्रवाल और संजय मदान. दोनों के लिए यात्रा करना पैशन है. तुषार पहले भारतीय हैं जो सड़क मार्ग से भारत से लंदन तक गए हैं. लगभग 80 देशों की यात्रा कर चुके हैं. कई रेकर्ड्स इनके नाम हैं. ये काफी लोगों को भारत से लंदन की सड़क मार्ग से यात्रा करवा चुके हैं लेकिन तब लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से गए थे. इस बार ये बस से यात्रा करवा रहे हैं.
थोड़ी पुरानी बात है, लेकिन पहले लंदन से भारत बस सेवा उपलब्ध थी. एक बस सेवा साल 1957 में थी जो लंदन से कोलकाता आती-जाती थी. किराया 85 और 65 पाउंड था. इसे ओसवाल्ड जोसफ गैरो फिशर नमक कंपनी चलाती थी. इसका नाम द इंडियामैन था.
अब हालात बदल गए हैं. उस बस का रूट अलग था. किराया भी अलग. लेकिन एक बार फिर भारत से लंदन बस शुरू हो रही है.
बस 18 देशों से गुजरेगी. रास्ते में म्यांमार, चीन, सेंट्रल एशिया और यूरोप के देश जैसे लातविया, पोलैंड, फ्रांस जर्मनी इत्यादि पड़ेंगे. बस को इंग्लिश चैनल क्रॉस करने के लिए फेरी से ले जाया जाएगा.
इस बस सेवा को अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली है. अगस्त 15 को इस सेवा की घोषणा के बाद लगभग 30 हजार लोगों ने कंपनी की वेबसाइट पर इन्क्वारी पोस्ट की है. सम्भवतया ये बस मई 2021 में चलेगी. इसका किराया 15 लाख रुपये प्रति यात्री होगा. इसमें होटल में रुकना, खाना पीना, वीसा, साइट विजिट सब शामिल हैं. बस होगी, बिज़नेस अलग होगा, पैंट्री, वाई फाई, इत्यादि सेवाएं भी होंगी.