26 जनवरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिये एक महत्वपूर्ण दिन है. जहां इस दिन को को ऑस्ट्रेलिया में 1788 में कॉलोनी की स्थापना और 1901 में फेडरेशन की घोषणा के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है, वहीँ भारत में इसे 1950 में संविधान को लागु करने के दिन के रूप में याद किया जाता है. पर हमारा रिश्ता 26 जनवरी से आगे दोनों देशों की राजधानियों के अद्भुत नाते से है जिसका श्रेय एक ऑस्ट्रेलियन वास्तुविद को जाता है. हमने इस कनेक्शन के बारे में और जानकारी ली पर्थ स्तिथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर के प्रोफेसर क्रिस्टोफर वेर्नोन से.
यह कैसा अद्भुत नाता है ऑस्ट्रेलिया और भारत की राजधानियों में?
Parliament houses in Canberra and India Source: Flickr
भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता 26 जनवरी से आगे, दोनों देशों की राजधानियों के एक अद्भुत नाते से भी है जिसका श्रेय एक ऑस्ट्रेलियन वास्तुविद को जाता है.
Share