कोविड-19 वैक्सीन: अमेरिका से आई उम्मीद भरी ख़बर

COVID 19 Vaccine

Covid 19 vaccine Source: Flickr

अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन के पहले परीक्षण के शुरुआती परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले हैं. इस परीक्षण में 45 लोगों को वैक्सीन की दो खुराक दी गई थीं, जिसके बाद पाया गया कि इस वायरस के खिलाफ़ इन लोगों की इम्यूनिटी बढ़ी है. अब करीब 30 हज़ार दूसरे लोगों को ये वैक्सीन लगाया जाएगा ताकि ये पता लगाया जा सके कि क्या यह सभी पर काम करती है.


अमेरिका में कोविड वैक्सीन पर शोध करने वाले एक दल ने पाया कि 45 स्वयंसेवकों को वैक्सीन देने के बाद उनके रक्त में न्यूट्रलाइज़िंग एंटीबॉडीज़ विकसित हुई हैं. ये एंटीबॉडीज़ संक्रमण को रोकने में सक्रिय हो रही हैं और इनका स्तर उन लोगों के बराबर है जो कि कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 

वेंडर बिल्ट विश्वविद्यालय मेडिकल सेंटर डॉक्टर विलियम शेफनर कहते हैं कि ये शुरुआती नतीजे आशाजनक हैं.

वह कहते हैं, "ये एक पहला और अच्छा कदम है, और इसने इम्यून सिस्टम को सशक्त बनाने का काम किया है. हालांकि ये दो शॉट वाली वैक्सीन है." 


मुख्य बातें:

  • अमेरिका में कोविड वैक्सीन के परीक्षण में मानव शरीर के अंदर उसी अनुपात में एंटीबॉडीज़ बनी हैं जितनी कि कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों में बनती हैं. 
  • इस शोध को आगे 30 हज़ार दूसरे लोगों पर जारी रखा जाएगा. 
  • हालांकि अभी भी इसे शुरुआती सफलता ही बताया जा रहा है. 
बताया जा रहा है कि अब इस वैक्सीन का परीक्षण 30 हज़ार दूसरे लोगों पर किया जाएगा.

आपको बता दें कि अमेरिका में कोविड-19 के 34 लाख मामले सामने आ चुके हैं और करीब 138 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
US Army service members from the 531st field hospital, deployed from Fort Campbell, Kentucky transporting a patient to the Intensive Care Unit.
US Army service members from the 531st field hospital, deployed from Fort Campbell, Kentucky transporting a patient to the Intensive Care Unit. Source: US ARMY
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप को अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है.

अमेरिका के बाद ब्राजील पर कोविड-19 महामारी का सबसे  ज्यादा असर पड़ा है और हालात ये हैं कि देश की राजधानी में प्रदर्शनकारी अब राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो पर महाभियोग चलाने की मांग कर रहे हैं. आरोप है कि राष्ट्रपति ने कोविड-19 की महामारी को हमेशा कम गंभीरता से लिया और एक वक्त में तो उन्होंने इसे एक छोटा फ्लू कह कर नकार ही दिया था.
हालांकि अब वह भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और मलेरिया के लिए दी जाने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के जरिए कोविड के हल्के लक्षणों का इलाज किया जा रहा है.

ब्राज़ील में अभी तक 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 72 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

फ्रांस ने भी महामारी की वजह से बैस्टिल डे के उत्सव को जोर-शोर से न मनाने का निर्णय लिया है.
People wearing face mask on roller coaster at Disneyland Paris as the theme park reopens its doors to the public in Marne-la-Vallee, near Paris, following the coronavirus disease (COVID-19) outbreak in France, July 16, 2020. Photo by Raphael Lafargue/ABAC
People wearing face mask on roller coaster at Disneyland Paris as the theme park reopens its doors to the public in Marne-la-Vallee, near Paris Source: Raphael Lafargue/ABACAPRESS.COM
प्रशासन ने पारंपरिक सैन्य परेड को रद्द कर दिया है और इसकी जगह पर उन स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान दिया गया जो कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अग्रिम पंक्ति में तैनात हैं.
राष्ट्रपति इम्यैनुअल मैकरॉन ने कहा है कि वह सभी इनडोर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क को अनिवार्य करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से ऐसा किया जा सकता है.

आपको बता दें कि फ्रांस के सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहले से ही अनिवार्य हैं.
View of the West Ham United football stadium at the Queen Elizabeth Park informing all visitors to follow social distancing guidelines.
View of the West Ham United football stadium at the Queen Elizabeth Park informing all visitors to follow social distancing guidelines. Source: David Mbiyu / SOPA Images/Sipa USA)
हालांकि अब इंग्लैंड भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक का कहना है कि अगर कोई भी खरीदारी करते समय मास्क पहनने से इनकार करता है कि उस पर 100 पाउंड का जुर्माना लगाया जाएगा.

स्वीडन में जहां कि कोविड-19 के संक्रमण से 5 हज़ार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया जाएगा. बजाए इसके वहां सामाजिक दूरी बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है.

 

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.

लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.

अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.

कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं sbs.com.au/coronavirus  पर 63 भाषाओं में उपलब्ध हैं.


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand