क्वींसलैंड में शुरू हुआ Covid-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण

Corona virus vaccine

A volunteer is seen during a coronavirus vaccine Source: UNIVERSITY OF QUEENSLAND POOL

क्वींसलैंड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित संभावित COVID-19 वैक्सीन के लिए नैदानिक परीक्षणों में भाग लेने के लिए 4000 आवेदकों में से 120 स्वयंसेवकों को चुना गया और अब उम्मीद है कि अगले साल के मध्य तक कुछ सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं।


नीदरलैंड में जानवरों पर सफल प्री-क्लीनिकल ट्रायल के बाद क्वींसलैंड में  COVID-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है, जिसमें  भाग लेने वाले कुछ लोगों को टीके लगाए गए। 


मुख्य बातें :

  • 120 प्रतिभागियों को दिए गए टीके
  • प्रारंभिक परिणामों की जानकारी करीब दो से तीन महीने में आने की संभावना
  • अगले साल के मध्य या अंत तक आ सकती है वैक्सीन
क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के टीम लीडर प्रोफेसर पॉल यंग का कहना है कि मानव परीक्षण एक बड़ा कदम है।
प्रोफेसर यंग कहते हैं, "इतने कम समय में यहां तक पहुंचना बेहद रोमांचक है। केवल पांच महीनों में हमने मुख्य उम्मीदवार वैक्सीन पर फैसला लेते हुए आगे जाने का कदम उठाया। अब क्लीनिकल ट्रायल कि तरफ बढ़ना शानदार है और इसके लिए पूरी टीम उत्साहित है।"
التأثير الايجابي لوباء كورونا على جهود مكافحة الزهايمر والملاريا وتقنيات الكشف عن السرطان
التأثير الايجابي لوباء كورونا على جهود مكافحة الزهايمر والملاريا وتقنيات الكشف عن السرطان Source: AAP
राज्य और केंद्र सरकारों ने इस अनुसंधान को $15 मिलियन का बजट दिया है। बात सिर्फ क्लीनिकल ट्रायल की ही नहीं है। अगर ये वैक्सीन सफल रही तो मेलबर्न स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी CSL इसका उत्पादन करेगी। आने वाले महीनों में स्वयंसेवकों के नियमित परिक्षण किए जाएंगे और अब सिर्फ वैज्ञानिक ही नहीं पूरी दुनिया एक सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.

लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.

अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.

कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं sbs.com.au/coronavirus  पर 63 भाषाओं में उपलब्ध हैं.

Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
क्वींसलैंड में शुरू हुआ Covid-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण | SBS Hindi