ऊर्जा प्रबंधक: जेझ राबड़िया

Source: Jaz Rabadiya
जेझ रबादिया भारतीय मूल की उर्जा प्रबंधक है, जिनको इस वर्ष यु. के के शाही परिवार की तरफ से सस्टेनेबिलिटी और स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) क्षेत्र में विविधता में लिए उसकी सेवाओं के लिए शाही परिवार के नए साल के सम्मान प्राप्त हुआ है। जेझ इस क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्ध है और ऊर्जा प्रबंधन से ऊर्जा को बचाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सक्रीय है। एसबीएस हिंदी रेडियो पर हरिता मेहता के साथ उसकी खास बातचीत
Share



