महंगे मेडिकल इक्विपमेंट्स मुफ्त में कराते हैं उपलब्ध, लेकिन कैसे?

बंगलुरु के अजयन नममिनिपुरथु जो ज़रूरतमंद रोगियों को मेडिकल इक्विपमेंट्स मुफ्त उपलब्ध कराते हैं। Source: Supplied / Ajayan
बंगलुरु, भारत के अजयन नममिनिपुरथु - नेबुलाईज़र , व्हील चेयर, मेडिकल रेक्लिनेर बेड , बाइपॉप मशीन इत्यादि मेडिकल इक्विपमेंट्स उन लोगो से दान में लेते हैं जिन्हें ठीक हो जाने के बाद उनकी आवश्यकता नहीं रह जाती। और फिर इन इक्विपमेंट्स को आवश्यकतानुसार उन लोगो को मुफ्त उपलब्ध कराते हैं जो इनको खरीद नहीं सकते ।
Share



