'इंडिजेनस संस्कृति को जानना-समझना ही गार्मा उत्सव का सार है': मेलबर्न निवासी नीलेश सिंह

Melbourne resident Nilesh Singh (right) is a Reconciliation Action Plan consultant and is attending the Garma Festival for the first time. Credit: SBS/Preeti Jabbal
नीलेश सिंह एक रिकन्सीलिएशन योजना सलाहकार हैं, जो मेलबर्न में रहते हैं। इस साल उन्होंने गार्मा उत्सव में पहली बार शिरकत की। एसबीएस हिंदी की प्रीती जब्बाल के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने उत्सव से अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने इस चर्चा में उत्सव के सबसे संवेदनशील पल, इंडिजेनस कला और संस्कृति के प्रभाव और अपने अनुभवों पर खुल कर बात की।
Share